बरेली – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्नान पर 126 विधानसभा क्षेत्र सोमवार से पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी छात्र नोजवान जागरूकता सप्ताह प्रारंभ होगा।

आँवला – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्नान और समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार से पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी छात्र नोजवान जागरूकता सप्ताह प्रारंभ हुआ। उसी क्रम में समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह में बुधवार को डा० राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आँवला में इस अभियान के तहत समाजवादी छात्र सदस्यता अभियान चलाया गया। नोजवानो ,छात्रों व छात्राओं को समाजवादी छात्र सभा से जुड़ने का आह्नान किया गया और छात्रों की समस्याओं को जानकर प्रचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। डा० राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी जैसे पुस्तकालय का ना खुलना , क्रीड़ा कार्यक्रम का ना होना, प्रोफ़ेसर की कमी ,एम.ए में राजनीतिक शास्त्र और अंग्रेज़ी विषय का ना होना अन्य समस्त समस्याओं को जानकर उन समस्याओं को लिखकर प्रचार्य को ज्ञापन सौंपा।प्राचार्य ने जल्दी ही समस्याओं को दूर करने के लिए बोला और बहुत अच्छे से छात्र नेताओ की बात को सुना। डा राम मनोहर लोहिया आँवला में एक मात्र सरकारी डिग्री कॉलेज है जहाँ छात्र- छात्रा दूर दूर से पढ़ने आते है। समजवादी छात्र सभा के ज़िला सचिव सोरव यादव और अमरीश यादव ने कहा की छात्र नौजवान वर्तमान सरकार में बहुत परेशान है, फ़ीस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लगातार छात्रों पर अन्याय हो रहा है। ज़िला कार्यकारिणी सदस्य शारिक बिन सईदव ने छात्र-छात्राओं को सपा की नीतियाँ और पूर्व सरकार में हुए कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सोनू यदुवंशी ने छात्र-छात्राओं को समाजवादी पार्टी को छात्रों और नोजवानो को सच्चा हितेशी बताया। 2022 में साथ खड़े होकर भाजपा को सबक़ सिखाने का आह्हान किया। इस मौक़े पर सोनू यदुवंशी,सौरव यादव,अमरीश यादव, शारिक बिन सईद ,सचिन सागर ,मुक़ीम खान,मो. अमन खान ,अभिषेक मौर्या , अरविंद यादव ,प्रशांत,फ़राज़ खान सुमित मौर्य,मुकेश,विशाल,नरेंद्र यादव सचिन सिंह आदि।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा