बरेली : व्लाक बहेड़ी में जल निगम के ग्रामीण कार्य में गांव के रास्ते खराब ग्रामीण परेशान

ग्रामीण व ग्राम प्रधानों की नहीं सुनते जल जीवन निगम के अधिकारी

बरेली/बहेडी़ – योगी आदित्यनाथ की सरकार में। वैसे तो भ्रष्टाचार निवारण के लिए हर तरह से लगाम लगाने के लिए भरसक प्रयास किए गए है। लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के ब्लॉक बहेड़ी के जल निगम के अधिकारी ही जल जीवन मिशन के सपने को चकनाचूर कर रहे है।जहाँ बताया गया कि बहेड़ी क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से अधिक गांव के जल निगम के कार्य से रास्ते खराब पड़े हुए है जहां ग्रामीणों को निकलने में भारी परेशानी का करना पड रहा है। सूत्र बताते है जल निगम ग्रामीण जेइ राकेश कुमार चौधरी मोटी रकम लेने बाद भी गांव के रास्ते ठीक नहीं हुये है। जिसमें एक ग्राम प्रधान सें। जानकारी जुटाने की कोशिश की तो बताया गया कि जेई जल निगम ग्रामीण केवल अपनी मनमानी पर अमादा है। जो अपने निजी स्वार्थ के चलते नर्क में धकेलने का कार्य कर रहे है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी से ग्राम पंचायतों के रास्तो निकलना मुश्किल हो गया है। और इस नर्किय ज़िन्दगी को एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण अपनी ज़िन्दगी काट रहे है । सूत्र यह भी बताते है। जल निगम के इस हठधर्मी के रवैए से कई ग्रामीण बिमार भी चल रहे है। अब देखना यह होगा कि जल निगम ग्रामीण जेई पर जल विभाग कोई कार्यवाही करता है या फिर जेई जल जीवन ग्रामीण राकेश कुमार चौधरी को जल विभाग के उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा