बरेली – दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया गया तत्पश्चात नगर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया।

आँवला – आँवला नगर में बनाए गए 21सुरक्षा प्वाइंट आँवला नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च पुलिस बल मौजूद
दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल के दौरान नगर में 21सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए।सुरक्षा प्वाइंट पर उपनिरीक्षक के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।नगर के प्रमुख चौराहों पर होते हुए पुलिस बल ने पूरे आँवला शहर में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया। फ्लैग मार्च भी निकाला गया
इस दौरान क्षेत्राधिकारी आँवला चमन सिंह चावड़ा ने सभी हल्का इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे आगामी पंचायत चुनाव व होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए,अपनी तैयारी पूरी रखें ।किसी भी प्रकार की अशांति गांव व नगर में नहीं होनी चाहिए । प्रभारी निरीक्षक आँवला मनोज कुमार सिंह ने बताया की सभी हल्का इंचार्ज को पंचायत चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए हमें बताएं।
हम उसका तुरंत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेकर निस्तारण कराएंगे, होली के त्योहार के मद्देनजर रंग की चौपाइयां पुराने मार्गों से ही निकाली जाएंगी,कोई नया मार्ग निर्धारित नहीं किया गया है,खुराफाती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है । किसी को बख्शा नहीं जाएगा इस दौरान आँवला तहसील की पुलिस फोर्स फ्लैग मार्च में भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा