बरेली-:-गणतंत्र दिवस को मनाया बड़ी धूमधाम से


फरीदपुर (बरेली)। फरीदपुर नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक 72 वां गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए इस बार नगर के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं को ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल किया गया था। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सी ए एस इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश कौमी सद्भावना समिति के तत्वाधान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज, सी ए एस इंटर कॉलेज व अन्य स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और सामाजिक सांस्कृतिक देशभक्ति के सुंदर नाटक और गीत प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी छात्र छात्राओं को सम्मान पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नगर के प्रस्तावित मार्गों पर मार्च पास्ट बैंड बाजों की धुन पर निकाला गया । मार्च पास्ट में श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज के छात्राओ , सी ए एस इंटर कॉलेज के छात्रों ने घोष करते हुए नगर को गुंजायमान कर दिया । एनसीसी व स्काउट गाइड की छात्र टीम का मार्च पास्ट में अतुलनीय योगदान रहा और देश प्रेम की भावना जागृत हुई । सभासद तुलसीराम सहित अग्रवाल मार्केट के व्यापारियों द्वारा जगह जगह मार्च पास्ट कर रहे स्कूली छात्र छात्राओं को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वही मेन रोड पर किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज के सामने उत्तर प्रदेश कौमी सद्भावना समिति के तत्वाधान में मार्च पास्ट निकाल रहे स्कूली छात्र छात्राओं को अग्रवाल मार्केट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।नगर के सरकारी कार्यालयो और सरकारी विद्यालयो में ध्वजारोहण किया गया।
जिस के बाद में फरीदपुर 72 बाँ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश कौमी सद्भावना समिति द्वारा देश के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया से जुड़े पत्रकारों को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया सद्भावना समिति के अध्यक्ष रागिव हुसैन, सचिव समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट, उपाध्यक्ष फादर विक्टर ने फरीदपुर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार बंधुओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रधान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कौमी सद्भावना समिति के सचिव एवं संयोजक अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने कहा कि मीडिया ने हमेशा समाज को जोड़ने का कार्य किया है। कोविड-19 के दौरान मीडिया के लोगों ने 24 घंटे समाज की सेवा की है जो वास्तव में काबिले तारीफ है कठिन परिस्थितियों में भी पत्रकार बंधु अपनी परवाह किए बगैर समाज की बेहतरी के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं। अमर उजाला से आदेश तिवारी, दैनिक जागरण राजीव मिश्रा, हिंदुस्तान सोम कांत त्रिपाठी, हिंदी दैनिक विधान केसरी से बृजेश मिश्रा, स्वतंत्र भारत से रोहतास गुप्ता, प्राइम न्यूज़ से खालिद अंसारी, अपना प्रदेश शिवम सिंह, समाचार इंडिया से विजय कुमार, टुडे 24 से सुबोध शर्मा, खबर का असर सुमित कुमार सिंह, जेएनआई एवं जनपद न्यूज लाइव से गौरव पाण्डेय, अमृत विचार हिंदी दैनिक से योगेश पाण्डेय, लक्ष्य दा टारगेट से राजकुमार आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया।