जनपद बरेली _ बरेली के बाल रोग विशेषज्ञ डा.रवि खन्ना के विरुद्ध जमात रज़ा ए मुस्तफा ने मुसलमानों के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर एसपी सिटी बरेली से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।जमात रज़ा ने डा.रवि खन्ना पर एक फेसबुक पोस्ट मे शहर का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से मुस्लिम समुदाय पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए यह कंप्लेंट की है।जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की तरफ से संगठन के पीआरओ मोइन खान के नेतृत्व मे जमात के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी से कर मुलाकात कर कहा कि डा.रवि खन्ना की ओर से फेसबुक पर लगातार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक व विवादित टिप्पणी कर रहे हैं, डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है डॉक्टर के पास आने बाला हर व्यक्ति उसकी नज़रों मे समान होता है।एसपी सिटी से शिकायत करते हुए संगठन के ल़ोगों ने शहर के ही डा.अतुल अग्रवाल का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहले डा.अतुल अग्रवाल इस तरह की पोस्ट कर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़का चुके हैं और अब यही काम डा.रवि खन्ना सोशल मीडिया के ज़रिए कर रहे हैं,ऐसी फेसबुक पोस्ट का मकसद शहर का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से किया जा रहा है,अगर ऐसे ल़ोगों पर रोक नहीं लगाई गई, तो शहर का सौहार्द खराब होने की आशंका प्रबल है।जमात रज़ा मुस्तफा ने एमसीआई से ऐसे डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की मांग की है।एसपी सिटी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।