बरेली – मान्यता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क शिक्षा गृहण कर रहे बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति इस वर्ष हो जायेगी – जगदीश चन्द्र सक्सेना।

बरेली – मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना की विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत प्रीप्राइमरी से कक्षा आठ तक निशुल्क पढ़ रहे बच्चों की सरकार द्वारा की जाने वाली पांच साल से लम्बित शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान इस वर्ष स्कूलों को हो जायेगा। समिति के जिला व मंण्ल स्तर पर किए गए धरने प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने मांग के अनुरूप एक सौ इक्कयासी हजार सात सौ करोड़ चौहत्तर लाख सत्तर हजार की धनराशि इस मद में स्वीकृत कर दी है।
उक्त स्वीकृति से शिक्षण संसथाओं के संचालकों में हर्ष व्याप्त हो गया है। प्रदेशाध्यक्ष श्री सक्सेना ने समिति की ओर से मांग माने जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञातव्य हो स्कूलों को शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्ति में कोई व्यवधान न हो इस हेतु समिति ने गत दिनों शासनादेश के अनुरूप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली कार्यालय में दो दिवसीय कैम्प लगाकर स्कूलों के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ज़ीरो बैलेंस चालू खाते खुलवाए थे।

जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश।
मोबाइल – 9219196917

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा