बरेली-बड़ रहे दुष्कर्मी,कैसे सुरक्षित रहे महिलाएं,-सैयद आजम अली

बरेली–:–ग्राम ईंधजागीर थाना नबावगंज जनपद बरेली में एक अनुसूचित जाति की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश में बिफल हो जाने पर बुरी तरह पीटा बच्ची की हालत बिगड़ी CHC में भर्ती भारतीय महिला सुरक्षा संघ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी सैयद आजम अली ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का हाल जाना साथ खड़े होने की बात कही परिवार को भरोसा दिलाया कि उनको न्याय जरूर मिलेगा, मामला दिनांक 13 जुलाई का है पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनके ही गांव का एक मनचला जिसका नाम आकाश पुत्र रामौतार उसकी 15 वर्षीय बेटी सोनम को गलत निगाह से देखा करता था कई बार आकाश ने उनकी लड़की की तरफ गंदे इशारे भी किए लेकिन लड़ाई झगडे की वजह से उन्होंने ये बात किसी को नहीं बताई लेकिन 13 जुलाई को सावित्री के सभी परिवारजन लोग सुबह 6 बजे खेत पर मिर्च की पौध लगाने गए थे सोनम घर पर अकेली थी तभी आकाश घर में आ गया और लड़की को गंदे इरादों से लड़की को पकड़ लिया और गलत काम करने की नियत से उसे जमीन पर पटक लिया गलत काम करने की कोशिश करने लगा तभी लड़की ने शोर मचाया और मोहल्ले के लोग सोर सुनने के बाद पीड़िता के घर की तरफ भागे आकाश ने देखा की लोग इधर ही आ रहे है तभी वह लड़की को छोड़कर अपने घर भाग गया सोनम के परिवारीजन जब खेत से घर आए तो सोनम ने पूरी घटना बताई तभी पीड़िता के परिवारिजन आकाश के घर गए आकाश की शिकायत करने लेकिन उनके पहुंचते ही देखा आकाश और रामावतार बैठे थे उन्होंने जब पीड़िता ने पूरी घटना बताई तभी आकाश और उसके घर वाले पीड़िता से लड़ने लगे उसके बाद उन्होंने पीड़िता को लातों और डंडों से पिता और जातिसूचक शब्द लेकर पीड़िता को गाली दी पीड़िता ने आरोप लगाया है वो लोग दबंग हैं उन्होंने धमकी दी है कि अगर कही कोई शिकायत तो तुम्हें जान से मार देंगे।