बरेली – बड़ा गांव चौकी क्षेत्र के गांव पिपरिया उपराला में रामलीला का विधायक ने किया फीता काटकर शुभारंभ।

आँवला – परंपरागत रूप से चली आ रही नौ दिवसीय रामलीला का आंवला विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया बाद में नारद मोहन लीला का मंचन भी किया गया
बीती देर रात आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने पिपरिया उपराला के मंदिर पर हो रही रामलीला का फीता कर शुभारंभ किया और फिर कलाकारों द्वारा मनमोहक नारद मोह की लीला का मंचन किया गया नारद जी तपस्या में लीन थे वहीं नारद को शंका हुई की नारद तपस्या करके इंद्रासन प्राप्त कर लेंगे तो तपस्या भंग करने के लिए इनदर ने कामदेव को भेजा कामदेव अनेक लीलाओं से नारद की तपस्या भंग ना कर सका तो काम को जीतने की बात विष्णु भगवान से नारद जी ने कही विष्णु भगवान ने नारद का अहंकार चूर करने के लिए अपनी लीला से सुंदर विश्व मोहिनी का स्वयंवर आयोजित करवाया तथा जब नारद जी ने विश्व मोहिनी को देखा तो बे मोहित हो गए और भगवान विष्णु से हरि रूप मांगा नारद का अहंकार तोड़ने के लिए उन्होंने बंदर का रूप दे दिया था विश्व मो हनी ने भरे स्वयंवर में भेस बदल कर आए भगवान विष्णु के गले में वरमाला डाल दी नारद जी ठगे से खड़े रह गए करोना को दृष्टिगत रखते हुए रामलीला कमेटी ने सैनिटाइजर मास्क आदि की भी व्यवस्था की है इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह नरेश सिंह रिषीपाल सिंह द्वारिका प्रसाद आदि रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा