बरेली/आंवला – आंवला विधानसभा आंवला में सूबे में भले ही योगी जी की सरकार चल रही हो लेकिन समस्याओं को देखते हुए आंवला में योगी विजय देव नाथ महाराज आंवला की सड़कों को लेकर 3 दिनों से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं आपको बता दें की विधानसभा आंवला की सड़कें बदहाल है जहां पर योगी विजय देव नाथ महाराज ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की विधानसभा आंवला से विधायक हैं और सूबे के उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री है योगी विजय देव नाथ महाराज ने बताया की आंवला की सड़कें बदहाल हैं जहां पर लोगों का निकलना मुश्किल है उन्होंने आरोप लगाया उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह आंवला के लिए कुछ नहीं कर पाए उधर उन्होंने सांसद धर्मेंद्र सिंह कश्यप पर भी निशाना साधा और कहा जहां पर सांसद जी को 9 साल पूरे होने जा रहे हैं वहीं पर आंवला की सड़कें बदहाल हैं योगी विजय देव नाथ महाराज ने बताया की जबकि विधानसभा से लेकर लोकसभा तक के चुनावों में हमने इन्हीं प्रत्याशियों का साथ दिया और इनके लिए वोट मांगे जबकि इन्हें वोट मांग कर जिताने में हमारे ऊपर हमला भी हो चुका है फिर भी सांसद व विधायक सुनने को तैयार नहीं है हम यह धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल अपने लिए नहीं कर रहे यह सब आंवला की जनता के लिए कर रहे हैं क्योंकि हम यह सब अपने लिए नहीं कर रहे सड़कों पर केवल योगी विजय देव नाथ महाराज अकेले नहीं चलेंगे यहां की जनता भी चलेगी उधर धरना प्रदर्शन में मौजूद जनता ने भी योगी विजय देव नाथ महाराज का साथ देने का हर तरीके से उनके साथ रहने का मन बना लिया है क्योंकि धरना प्रदर्शन में मौजूद लोग भी कह रहे थे कि योगी जी महाराज जब हमारे लिए लड़ रहे हैं तो हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं भले ही चाहे हमें अपनी जान क्यों ना गवानी पड़े उधर योगी विजय देवनाथ महाराज ने कहा आंवला की जनता हमें जो प्यार दे रही है इसी से हम अपनी भूख हड़ताल एवं यह धरना प्रदर्शन सफल बनाने में कामयाब हो रहे हैं इस मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने भी योगी विजय देवनाथ महाराज को धरना समाप्त करने को लेकर कहां इसी बीच धरने को लेकर बिशारतगंज पुलिस के कस्बा इंचार्ज से कहासुनी हो गई और योगी विजय देवनाथ महाराज पर कस्बा इंचार्ज अभद्रता पर उतर आए उन्होंने योगी विजय देव नाथ महाराज पर हमला भी किया और वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि इस बाबा को जान से मरवा दो जिस पर योगी विजय देव नाथ महाराज भड़क गए और आरोप लगाया कि कस्बा इंचार्ज हमारे लिए कभी भी जान से मरवा सकता है यदि हमारे ऊपर कोई भी हमला होता है तो इसकी जिम्मेदारी कस्बा इंचार्ज की होगी और योगी विजय देव नाथ महाराज ने मांग कि की कस्बा इंचार्ज बिशारतगंज को तत्काल सस्पेंड किया जाए नहीं तो योगी विजय देव नाथ महाराज को खतरा बना हुआ है और मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए इसी बीच एक पत्रकार ने भी आरोप लगाया कि बीते निकाय चुनाव में ज्वेलरी बांटने पर एक खबर चलाई गई थी जिस पर पत्रकार को कस्बा इंचार्ज महावीर ने धमकाया था और कहा था कि बहुत बड़ा पत्रकार है किसी पत्रकार की हिम्मत नहीं हुई ज्वेलरी की खबर चलाने की तूने निकाय चुनाव को लेकर ज्वेलरी बांटने की खबर अपने चैनल में चलाई तेरे ऊपर इतने मुकदमे लिखूंगा तेरी पुस्ते भी याद करके रो देगी इसको लेकर लेकर पत्रकार जगत में भी कस्बा इंचार्ज बिशारतगंज महावीर के खिलाफ रोष व्याप्त है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा