आंवला – जहां योगी ब मोदी सरकार का कहना है की अवैध सहकारी जगह पर अवैध कब्जा मुक्त करा रही है परंतु बरेली जिला के तहसील आंवला के ब्लॉक मझगवां के ग्राम पंचायत राजपुर कला की अरबों की धनराशि से बना सहकारी समिति गोदाम खंडहर में तब्दील हो गया परंतु यहां के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं
सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि लगभग 50 वर्षों से चला आ रहा सहकारी समिति गोदाम कुछ शरारती किस्म के अधिकारियों द्वारा यही गोदाम खंडहर में तब्दील हो गया बताया जाता है कि पहले के पूर्वजों ने दान दी गई जगह पर सहकारी गोदाम बनवाया गया था जो गोदाम की समिति ने गोदाम बनवाया और खाद वितरण हुआ करता था पुराना गोदाम होने के कारण गांव से 3 किलोमीटर दूर स्थित पटपरागंज में मिनी स्टोर में खाद वितरण होने लगा तभी दी हुई दान की जगह में पूर्वजों के परिवारजनों ने उसमें त्रिपाल डालकर रहने लगे और अवैध कब्जा कर लिया दान दी हुई के कुछ परिवारों जनों ने धोखाधड़ी से कुछ लोगों को अवैध बैनामा करा दिया जिससे सहकारी समिति के अधिकारियों को पता चली तो उन्होंने थाना अलीगंज मे 420 का कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया था परंतु पूर्वजों के दान दी हुई जगह पर कई जगह मुकदमा चलाया गया परंतु वह लोग हार जाते हैं उस सहकारी गोदाम पर त्रिपाल डालकर कैंटीन भी खोल रखी है और वहां पशुओं का बधना शुरू हो गया सोसाइटी के उच्च अधिकारी मौन ग्रामीणों का कहना है कि हमारा वर्षों से चला आ रहा सहकारी समिति गोदाम पुनः मरम्मत कराकर दोबारा चालू कराया जाए हम लोगों को खाद व बीज मिलने की सुविधा हो सके सोसाइटी समिति सचिव धर्मवीर सिंह का कहना है कब्जा हटवाने का प्रयास कई बार कर चुके हैं कई बार पुलिस को ले जाकर कब्जा हटवाया गया था
परंतु वह लोग दुवारा कब्जा कर लेते हैं परंतु उच्च अधिकारियों व प्रशासन अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कब्जा मुक्त कराया जाएगा और पुनः सहकारी गोदाम चालू कराया जाएगा।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा