बरेली – राहुल कश्यप ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ सपा में की घर वापसी।

आँवला : उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हल चल दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है । इसी क्रम में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव राहुल कश्यप ने आज पार्टी कार्यालय पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा मे घर वापसी की। राहुल कश्यप ने बताया कि हम लोग पहले भी सपा मे काम करते थे। पार्टी दो खेमो मे बटने के कारण हम लोग प्रगतिशील मे चले गए थे। लेकिन हम लोग सही समय पर पार्टी मे वापसी आ गये। सपा के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने बताया कि सभी धर्मो व सभी जतियों के लोग आज समाजवादी पार्टी से जुड रहे है । इससें यह सवित हो रहा है कि प्रदेश की जनता योगी की सरकार से परेशान है और प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनना तय है। इस मौके जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, महानगर अध्यक्ष समीमखान सुल्तानी, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, पूर्व जिला उपध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख डा जीराज यादव, हारीश कश्यप, पप्पू कश्यप, लल्ला वावूपाल, शमशुल हसन खा, सरफराज खा, बब्बू खा आदि लोग।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा