बरेली – प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने आंवला पहुंचकर पुरानी यादें की ताजा।

बरेली/आंवला – आंवला पहुंचे प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गाशंकर मिश्र उनके साथ डीएम, कमिश्नर, एसडीएम ई, एसपी देहात सहित समस्त अधिकारी मौजूद रहे। जनपद बरेली के आंवला में प्रमुख सचिव सुबह करीब 9:30 बजे पहुंचे और सर्वप्रथम नगर पालिका में पहुंचे उन्होंने नगरपालिका में वृक्षारोपण किया बताया गया सन 1988 में प्रमुख सचिव के द्वारा ही नगरपालिका भवन का उद्घाटन किया गया था। इसके बाद सुभाष इंटर कॉलेज और फिर तहसील पर एसडीएम आवास पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने ही आवास का भी उद्घाटन किया था और सर्वप्रथम एसडीएम के पद पर जब पूर्व में थे तब यहां रुकने वाले पहले एसडीएम बने थे। यहां उन्होंने अपने पुराने साथियों मसूद हुसैन प्रशासनिक अधिकारी से सेवानिवृत और दया प्रसाद, चेतराम अमीन, राजकुमार रस्तोगी जोकि सेवानिवृत हैं उनसे मुलाकात की और पुरानी यादें ताजा की। इसके बाद कैबिनेट मंत्री के आवास पर सूक्ष्म जलपान किया और फिर स्वर्ण पैलेस में पहुंचे । वहां कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पुरानी यादें ताजा की और प्रमुख सचिव ने इफको से क्षेत्र के विकास करने को कहा। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ मौजूद रहीं। इसके बाद वह लीलौर झील के लिए रवाना हो गए।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा