बरेली – आंवला नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस, शासन द्वारा विकास कार्यों को मिला अतिरिक्त अनुदान।

नगर पालिका आंवला के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली एवं नगर सभासदों की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कराई गई तथा वर्ष 2023- 24 के कार्यकाल में नगर वासियों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर शासन के द्वारा निम्न योजनाओं के अंतर्गत 5 करोड़ 62 लाख 70 हजार 500 रूपये का मिला अतिरिक्त अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। नगर पालिका अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली के द्वारा बताया गया की सरकार के द्वारा बंधन योजना के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत को अतिथि गृह निर्माण के लिए अनुदान दिया गया है जिसमें आंवला नगर पालिका को पुरैना मंदिर के पास अतिथि गृह निर्माण के लिए एक करोड़ 33 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है। अनुदान से सुंदर-सुंदर पेड़ पौधे , सडके व सौर ऊर्जा,एवं आंगुतकों को भोजन पानी आदि तमाम सुविधाओं लैंस गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जायेगा । इसके साथ नगर के मोहब्बत गंज गौटिया में अंत्येष्टि स्थल, नगर के जल निगम से बचे बाकी 16 वार्डों में पाइपलाइन को डलवाने, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, मिर्जापुर में तालाब का सौंदर्य करण, जल निकासी के लिए नाला निर्माण तथा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत सीसी रोड व नाली निर्माण को लेकर शासन के द्वारा 5 करोड़ 62 लाख 70 हजार 500 रूपए का अनुदान दिया गया है साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा कर वसूली में ढील के कारण नगर पालिका को 15वे वित्त आयोग के अंतर्गत ढाई करोड़ रुपए की क्षति हुई है। पिछली गलतियों को ना दोहराते हुए कर वसूली मे तेजी लाई गई है। साथ ही ऑनलाइन कर वसूली को लेकर टैक्स पोर्टल तैयार किया जा रहा है । नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी वार्ड सभासदों के आपसी सहयोग के साथ आने वाले वित्त वर्ष में धमाकेदार बजट लाने की बात कही गई जिससे नगर के तमाम नगर वासियों की सभी मूलभूत जरूरतो को पूरा किया जा सके नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की शासन के द्वारा अभी तक पूर्व कार्यकालो में कभी भी किसी को इतनी वडी अतिरिक्त धनराशि नहीं दी गई थी नगरपालिका अध्यक्ष सैय्यद आबिद अली के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार, आंवला सांसद एवं कैबिनेट मंत्री का भी धन्यवाद किया गया। इस दौरान नगर के सभी सभासदों सहित पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा