बरेली: बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने मझगवां ब्लाक अध्यक्ष एवं महामन्त्री क्रमश- राजीव शर्मा व मुकुट सिंह यादव को मनोनीत किया गया।

आँवला – मझगवां ब्लाक क्षेत्र में उक्त मनोनयन का निर्णय सदगुरु कुलम पब्लिक स्कूल अलीगंज में सम्पन्न हुआ स्कूल संचालकों की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाठक, प्रदेश महामन्त्री पंकज कुमार सक्सेना व प्रदेश मन्त्री राजीव यादव ने संयुक्त रूप से लिया.
मझगवां ब्लाक के स्कूल संचालकों ने स्कूल बन्दी के कारण उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया जिस पर प्रदेश पदाधिकारियों ने जनवरी 20 से रुकी फीस बसूली के गुरु मन्त्र दिये. उन्होंने कहा कि समिति स्कूल बन्दी काल के अध्यापकों के वेतन सरकार से दिलाये जाने हेतु प्रयास रत है.ःजुलाई 20 से अधावधि काल की फीस तभी वसूल होगी जब कोई भी प्राइवेट स्कूल बिना टी. सी. बच्चों का प्रवेश न ले और फर्जी टी. सी. देने वालों को तलाश कर उनके खिलाफ प्राथमी दर्ज कराये.सभा में आलमपुर के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद गौड़ ने भी भाग लिया, अभ्यागतों का धन्यवाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने ज्ञापित किया.
जगदीश सक्सेना, अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा