आँवला – प्रदेश में बीडीसी सदस्यों की हो रही अनदेखी के कारण आज प्रत्येक जिले में प्रधान बीडीसी स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला जी के निर्देशन अनुसार बरेली में संघ के जिला अध्यक्ष राम बहादुर साहू के नेतृत्व में सी डी औ को BDC सदस्यों ने विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि 1 साल से बीडीसी सदस्यों की अनदेखी हो रही है ना तो कोई काम राज्य वित्त या मनरेगा मे काम मिला ना मीटिंग भत्ता मिला जो सदस्य दुर्घटनाग्रस्त हुए ना तो उनको 300000 बीमा राशि परिवार को मिला 15 वे वित्त जो ग्राम पंचायतों से काट के दिया गया नहीं मिला 24 दिसंबर 2021 को मनरेगा में काम मिला उसे भी नहीं दिया जा रहा है सभी कामों को तत्काल लागू किया जाए जिससे हम भी अपने क्षेत्र की जनता का विकास कार्य कर सकें जिन्होंने हमें बड़ी उम्मीदों से जताया है अगर यही स्थिति रही तो हम सभी जनता को क्या जवाब देंगे भविष्य में इस स्थिति में केवल इस्तीफा देने या अधिक पास लाने के अलावा कोई उपचार नहीं है हम किसी भी प्रकार के विकास कार्य में बाधा नहीं बनना चाहते किंतु मेरा अधिकार मुझे दिए जाएं आज उत्तर प्रदेश सभी जनपदों में संघ द्वारा समस्याओं से इस वीडियो को अवगत कराकर उचित उपचार के लिए प्रार्थना पत्र दिया है समस्त बीडीसी भाइयों की राजनीतिक हत्या होने से बचाएं क्षेत्र की जनता देश के विकास को मुख्यधारा से जोड़ने का अधिकार दिलाने का कार्य करें।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा