बरेली: सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत मे ग्राम पंचायत सहायक पद हेतु चयन प्रक्रिया का क्रम जारी है इसी क्रम मे जनपद बरेली के व्लाक मझगवां क्षेत्र के ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से अपनी सगी भतीजी का चयन प्रस्ताव बनाकर संबधित विभाग को प्रेषित कर दिया गया
व्लाक मझगंवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के अवनेश पाल पुत्र रामवीर ने जिला पंचायत राज अधिकारी बरेली, मुख्य विकास अधिकारी बरेली व जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से खंड विकास अधिकारी मझगवां को शिकायत कर बताया कि उनकी ग्राम पंचायत मे ग्राम प्रधान द्वारा अपनी सगी भतीजी मोहिनी सिंह का चयन प्रस्ताव सबंधित शासन को भेजा गया है जो कि शासनादेश के विरुद्ध है शासनादेश मे स्पष्ट है कि प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, सचिव के परिवार एंव रिश्तेदार के किसी भी व्यक्ति का चयन इस पद पर नहीं किया जायेगा शिकातीपत्र मे बताया गया है प्रस्ताव मे जिस उम्मीदवार का चयन किया गया है उनके मां-बाप ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य भी हैं अवनेश पाल का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा अपने मनमाने तरीके से प्रस्ताव बनाया गया किसी प्रकार की कोई खुली बैठक का आयोजन नहीं किया गया ग्राम पंचायत के लोगों को कानोकान इस बात की भनक तक नहीं हुई अवनेश पाल ने ग्राम पंचायत मे विभागीय अधिकारियों से जांच कर पात्र उम्मीदवार का चयन किये जाने की मांग की है।