बरेली। चुनाव के प्रचार प्रसार में सब अपने अपने समाज को बरगलाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, चाहे वह मौर्य समाज हो,यादव समाज हो,या हो ब्राह्मण समाज सब अपनी अपनी कोई भी कमी नही छोड़ना चाह रहे हैं,इसी तरह भारतीय जनता पार्टी में दो ब्राह्मण नेता इन दिनों सर्वाधिक चर्चा का विषय बने हुए हैं जिसमें से एक महापौर डॉ उमेश गौतम और दूसरे तेजतर्रार विधायक पप्पू भरतौल। यह दोनों ही नेता सुबह से लेकर शाम तक सामाजिक, राजनीतिक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में सक्रिय नजर आते हैं। लिबास के हिसाब से देखा जाए तो पप्पू भरतौल देखने में काफी साधारण और आम आदमी की तरह ही नजर आते हैं, उनका ठेठ देसी अंदाज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहता है वहीं दूसरी तरफ महापौर डॉ उमेश गौतम का ड्रेस सेंस उच्च कोटि का होने की वजह से चर्चित रहा है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही इन दोनों ही दिग्गज ब्राह्मण नेताओं की राजनीतिक सक्रियता और भविष्य को लेकर भी लोगों की नजर टिकी हुई है। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि आगामी सांसद भी इन्हीं दो में से एक ब्राह्मण नेता हो सकता है।