बरेली :चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा सन्धिग्ध, बरामद किये 40 हजार के साथ 3 तमंचे,एटीएम कार्ड

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 हजार रुपए नगद एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस 3 मोबाइल के अलावा भारी मात्रा में 9 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के बरामद किए, पकड़ा गया आरोपी की जानकारी की गई तो पता चला कि वह साइबर ठग है, जो दिल्ली से नेटवर्क चलाता है उसके द्वारा लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे आते हैं उसमें अपना कमीशन निकालने के बाद उन्हें रुपए दे देता है जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धनतिया का रहने वाला मोहम्मद हसीब पुत्र अब्दुल समी को इंपेस्टर ओम प्रकाश गौतम ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है आरोपी हसीब की तलाशी लेने पर 40 हजार रुपए नगद एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस 3 मोबाइल और भारी मात्रा में 9 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के बरामद हुए हैं जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद हसीब साइबर है जिसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और वह वांछित चल रहा था पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया,