बरेली :दबिश देने गयी पुलिस ने माँ बेटे का सिर फोडा, एसएसपी ने दरोगा किया सस्पेंड

दबिश देने गई पुलिस ने मां बेटे का सिर फोड़ा, और जबरन बेटे को जीप में डालने और मां को बाल पकड़कर घसीटने के आरोप में बरेली एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया,  जानकारी के अनुसार शाही थाना पुलिस ने अजीबोगरीब कारनामा कर दिया एक्सीडेंट के जिस मुकदमे में गिरफ्तारी का प्रावधान ही नहीं था, उसके बाद बावजूद हल्का दरोगा महेश चंद बसावनपुर गांव में जयंती के घर दबिश देने पहुंच गया, आरोप है कि जयंती के ना मिलने पर दरोगा ने उसके बेटे अर्जुन को मारपीट कर जीप में डाल दिया, और पत्नी कंचन को बंदूक की बट से पीट कर घायल कर दिया, इस घटना का किसी ने वीडियो वायरल कर दिया, जब इसकी जानकारी बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया को मिली तो उन्होंने आरोपी दरोगा महेश चंद्र को तत्काल सस्पेंड कर दिया, और मीरगंज सीओ राजकुमार मिश्र को जांच सौंपी है, शाही थाना क्षेत्र के गांव बसावनपुर निवासी कंचन का आरोप है कि रात में घर के सभी लोग मेला देखने गए थे, और घर के बाहर की कुंडी लगा गए थे, वह और उनका बेटा अर्जुन घर में थे, देर रात हल्का दरोगा जीप लेकर उनके घर पहुंचा और उनके घर की कुंडी खोल कर घर के अंदर घुस गया, उनके पति जयंती को तलाश किया और उनके ना मिलने पर गाली गलौज करने लगे, उनके बेटे अर्जुन के साथ मारपीट कर उसे जबरन जीप में डाल दिया, उन्होंने विरोध किया तो बाल पकड़कर घसीटते हुए गली में ले गए और बंदूक की बट मारकर घायल कर दिया, देर रात हुई इस घटना के वीडियो रविवार को वायरल हुए तो मामला चर्चा का विषय बन गया दिन भर शाही पुलिस मामले को निपटाने के प्रयास करती रही लेकिन बात नहीं बनी और यह मामला अफसरों के संज्ञान में पहुंच गया।