बरेली:5 साल के बच्चे का अपहरण कर मारने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

भंगा भिलौर के मासूम का कातिल राजू पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया पच्चीस हज़ार का इनामी

बहेड़ी पांच साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी गला रेतकर हत्या करने वाले भंगा भिलौर गांव में

आरोपी युवक को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, आरोपी युवक पिछले दस दिनो से फरार चल

फरार था जिसपर एसएसपी ने उसपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। आरोपी युवक को

पकड़ने के बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण करने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी थी। मासूम का शव गांव से कुछ फासले पर नज़रगंज के एक खेत में पड़ा मिला था। मासूम की हत्या करने के कुछ घंटो बाद हत्यारा राजू फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मासूम राज के दादा की ओर से राजू के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मासूम बच्चे की हत्या करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था।आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमो को गठित किया गया था और एसएसपी ने उसपर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।बीती रात प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के नेतृत्व में दरोगा मनोज कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल नंद किशोर,बोबी कुमार, बिटटू सिंह, अमित कुमार, दरोगा बलवीर सिंह, विपिन कुमार हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह,कांस्टेबल अंकुश चैधरी, ओमशरण, हेड कांस्टेबल शिवकुमार शर्मा ने मासूम बच्चे के हत्यारे राजू पुत्र श्यामलाल निवासी वार्ड नं0 6 न्यू सोनहरी कस्बा व थाना किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर को फिरोजपुर रोड किनारे पापलर के बाग से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। उसने मासूम राज की हत्या क्यों की यह तो पुलिस पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा