बरेली – पुलिस एवं लेखपाल संयुक्त रूप से मिलकर ओरिजनल भू माफियाओं की कमर तोड़े :एसडीएम आँवला।

आँवला – थाना सिरौली समधान दिवस में एसडीएम एन राम ने कहा कि पुलिस और लेखपाल संयुक्त रूप से मिलकर पहले ईमानदारी से जांच कर बेईमान ऐसे लोगो को चिन्हित करें कि जो दबंगई के वल पर दुसरो की जमीनों पर कब्जे कर स्वयं जमीदार बन रहे है ।आज यहां प्रथम बार थाना समाधान दिवस में आये नवागत एसडीएम साहब जमीनों पर कब्जो की भारी तादाद में आई शिकायतो से इस कदर आहत दिखे की उन्होंने 10 मिनट का टाइम निकालकर लेखपाल एवम पुलिस दोनों से कहा कि लेखपाल गरीब कमजोर लोगो की जगहों पर कब्जा करने वालो की लिस्ट बनाए फिर ईमानदारी से निष्पक्ष जांच कर उनके कारनामो की रिपोर्ट मुझे दे ताकि उनपर पुलिस से भू माफिया एक्ट के तहत करवाई कराई जा सके तभी ऐसे केसों में स्वंय कमी आना शुरू हो जाएगी ।इस मौके पर एसडीएम साहब ने पुलिस को भी नसीहत दी कि अक्सर पुलिस जब लडाई झगड़े होते है तब अधिकतर पिटने वाले पीटने वाले दोनों का 151 में चालान कर देती तब उसमें पीड़ित जो पीटा उसको आखिर न्याय कब मिला पीटने वाले के हौसले बुलंद हो जाते है ।कुल मिलाकर नए एसडीएम साहब ने अपनी तेज कार्यशैली से पुलिस लेखपाल दोनो को अपने काम का तरीका बेहद निष्पक्ष रूप से बता दिया ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा