बरेली:-अवैध रूप से डाली जा रही है पाइपलाइन

गैस कंपनियों द्वारा अपने ठेकेदारों के लिए गैस पाइपलाइन डालने हेतु विभिन्न स्थानों में ठेके दिए हैं उसी क्रम में बरेली मैं भी अनेका अनेक स्थानों पर अवैध रूप से गैस पाइप लाइन डाली जा रही है जिस के संबंध में मैंने आपको पुर्बेली अध्यक्ष कराया परंतु खेद का विषय है कि आपके प्रभारी मुख्य अभियंता निर्माण श्री संजय चौहान की मिलीभगत से उनके अवैध रूप से उनकी सांठगांठ के कारण गैस कंपनी के ठेकेदार अनुमति समाप्त होने के उपरांत भी बगैर अनुमति के गैस पाइपलाइन डाल रहे हैं जिस के संबंध में पूर्व में भी मैंने आपको प्रभारी मुख्य अभियंता निर्माण नगर निगम बरेली श्री संजय चौहान अनेकों बहुत मेरी सूचना के उपरांत भी अपने निजी स्वार्थों के चलते बरेली शहर की सड़कों का सत्यानाश करने पर आमादा है जिसका आज पूरा प्रमाण मैं आपको पूरा दे रहा हूं इस संबंध में मैंने माननीय महापौर जी और आपको दूरभाष पर अवगत कराया था श्री संजय चौहान को दूरभाष पर अवगत कराया तो उन्होंने मीटिंग में हूं मीटिंग से फ्री होकर तत्काल आपको फोन करके जानकारी प्राप्त करता हूं परंतु हमेशा की तरह आज भी श्री संजय चौहान प्रभारी मुख्य अभियंता निर्माण श्री प्रिया चौहान ने मुझसे कोई वार्ता नहीं की यह निश्चित रूप से उनका अनैतिक कृत्य है एक अधिकारी के रूप में जनता के प्रतिनिधि की बात का प्रत्युत्तर न दिलों और फोन पर बात ना करना और मोबाइल फोन करके बात ना करना उनका निंदनीय कृत्य है इसकी मैं निंदा करता हूं और आपके जनहित में अपेक्षा चाहता हूं की तत्काल उपरोक्त कंपनी ब उनके ठेकेदारों के विरुद्ध अपराधिक धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराएं और नगर निगम की धूमिल हो रही छवि को बचाएं और राजेंद्रनगर गुलमोहर पार्क पटेल नगर जनकपुरी विवेक विहार आदर्श कॉलोनी जनकपुरी आदि आदि अनेक स्थानों पर दो गड्ढे खोद दिए हैं उनको तत्काल पटवा कर किसी भी दुर्घटना से बरेली की जनता को बचाएं यदि कोई घटना होती है और किसी की जान माल की क्षति होती है तो उसका संपूर्ण दायित्व आपके प्रभारी मुख्य अभियंता निर्माण श्री संजय चौहान का होगा साथ ही साथ मैं आपसे यह भी अपेक्षा चाहूंगा कि आज तक मार्च से अब तक वर्ष 2020 में अनैतिक कृत्य को रोकने के लिए क्या पत्राचार किस किसने किया की प्रति भी मोड को तत्काल उपलब्ध कराएं तथा जनहित में पुनः अनुरोध है ऐसे अनैतिक कृत्य करने वालों के विरुद्ध संबंधित थाना क्षेत्र में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करा कर वैधानिक कार्यवाही कराने का कष्ट करें तथा कृत कार्यवाही से मुझको भी अवगत कराने का कष्ट करें