बरेली-अच्छे दिनों के इंतजार में इस गांव के लोगो की पथरा गयी आंखे

बरेली-मामला जिला बरेली के ग्राम पंचायत बड़ा गांव का ही नहीं बल्कि यहाँ के बहुत से गाँव ऐसे हैं जो अच्छे दिनों के इंतजार में कीचड़ भरे रास्तो से गुजरने को मजबूर हैं।उनमें प्रमुख हैं गुलरिया,व्योधन खुर्द,अटा उर्फ फुंदापुर पर लोग जलभराव की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है और घरों में भी चला जाता है जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ जाती है| पानी का कोई निकासी ना होने के कारण पानी सड़क पर भरा है जिसकी वजह से गांव के कई लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने माननीय विधायक धर्मपाल सिंह जी से 2 महीने पहले की लेकिन इसका असर दिखाई नहीं दिया ग्रामीण परेशान है योगी सरकार में अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं कब तक अच्छे दिन आएंगे इसका ग्रामीणों को पता नहीं चल पा रहा है |