बरेली – जुलूसे मोहम्मदी को लेकर चौकी परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।

बरेली/मीरगंज – जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी चौकी परिसर मे चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जुलूसे मोहम्मदी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर हाजी अकील टाल वाले एवं हाफिज जाकिर ने चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि कस्बे में 28 तारीख को जुलूसे मोहम्मदी जुलूस पुरानी कपड़ा बाजार से शुरू होकर कस्बे की मेन बाजार होते हुए लोधी नगर चौराहे पर पहुंचकर वहां से लौट कर बिजली घर पर पहुंचकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस मौके पर चौकी प्रभारी ने कहा कि आगामी त्योहारों व जुलूसे मोहम्मदी को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही। और कहा किसी को भी नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। पुलिस सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है। पुलिस पूरी तरह सतर्क है। और खुराफातियों पर नजर रख रही है। यदि किसी ने भी नई परंपरा डालने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कस्बे के लोगों ने हमेशा आपकी भाईचारे व सौहार्द का परिचय दिया है। इसे आगे भी बनाए रखें। इस मौके पर हाजी अकील अहमद, हाफिज जुबेर, मौलाना इस्लाम वारिस, शरीफ अंसारी, अब्दुल वाजिद अंसारी, इलियास हुसैन अंसारी, ताहिर राजा नूरी, नदीम अंसारी, वसीम, हाफिज जाकिर, हाफिज जकी, हाफिज ताहिर, मौलाना अख्तर, मेराज उद्दीन, बुन्दन भाई, नजीबुल्ला, रईस अहमद, मोबीन आदि मीटिंग में सभी मस्जिदों के इमाम व कस्बे के प्रमुख समाजसेवी संभ्रांत एवं गणमान्य लोग रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा