बरेली-:-समाज सेवी संस्था पारस एनजीओ द्वारा कोरोना कॉल के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले ऐसे समाजसेवियों को नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार ने सम्मानित किया जिसमें मुख्य रुप से नजमी जान, राजकुमार समदर्शी, प्रेमपाल सिंह चौहान ,अमित पंत ,पवन कालरा और प्रमोद रघुवंशी को सम्मान पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया.
इस मौके पर नगर विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा पारस एनजीओ द्वारा निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है, जो सराहनीयऔर निरंतर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सरकार की योजनाओं को तक जन जन तक पहुंचाने का कार्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान और समाजसेवियों को सम्मानित करने का कार्य संस्था द्वारा निरंतर किया जा रहा है. सम्मान देने से कार्य की क्षमता और बढ़ जाती है इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है.
संस्था के प्रबंधक बंटी ठाकुर ने बताया कोरोना काल के दौरान शहर के मुख्य चौराहों पर गीत गाकर उसे अपने अंदाज में शहरवासियों तक प्रशासन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य और इस दौरान अपने स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखा जाए. इस को सचेत करने का कार्य नजमी जान ने किया है. जिसमें मुख्य गाना “कोरोना एक आफत बन गई है. आफत क्या कयामत बन गई है” “अजीजो होश में आओ बला फैली है” दुनिया में जरा बच के रहना यह कोरोनावायरस है .शहरवासियों ने यह गीत बहुत पसंद किया और उनकी आवाज की सराहना की. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर विधायक डॉ अरुण कुमार पारस एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक बंटी ठाकुर, राम कृष्ण शुक्ला, पंकज सिंह ,प्रमोद रघुवंशी, सतीश गुप्ता ,शिवम देवल ,राजकुमार समदर्शी, नजमी जान, अमित पंत ,आलोक सिंह ,प्रेम सिंह चौहान ,पवन कालरा, धीरज कुमार, श्रवण गुप्ता और समस्त पारस एजुकेशनल सोसायटी की टीम मौजूद रही.