बरेली-पैनी नज़र संस्था ने जागरूकता अभियान चला,किया जागरूक

बरेली-:-आज दिनांक 19 /7/ 2021 भादपुरा ब्लॉक थाना कुलड़िया क्षेत्र में पैनी नजर सामाजिक संस्था उप्र का जागरूकता अभियान का आयोजन संपन्न हुआ संस्था ने लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों और मूल अधिकारों के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया और इसके अतिरिक्त अपने वोट के अधिकारों के प्रति जागरूक किया सरकार चुनने के लिए लोकतंत्र में वोट प्रणाली अपनाई जाती है और वोट का क्या मूल्य है यह लोगों को बताया यह भी कहा संस्था अध्यक्ष ने की चुनाव प्रणाली में सभी को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए जिससे कि लोकतांत्रिक परिणाम सही आ सके कम मतदान से परिणाम सही आने की गुंजाइश कम रहती है इसलिए सभी नागरिकों को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए इसके अलावा संस्था अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कुलड़िया थाने के थाना इंचार्ज श्री राजेंद्र सिरोही को अपने क्षेत्र में जनता के प्रति न्यायोचित तरीका अपनाकर पुलिस प्रशासन का जो नाम रोशन किया है और जनता के बीच में जो अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है जो जनता के दिल में बस चुकी है जहां एक और ऐसे भी पुलिस अधिकारी हैं जिनसे जनता आतंकित है व उत्पीड़न का शिकार हो रही है यह स्थिति लगभग पूरे उत्तर प्रदेश की है उसी विभाग में ऐसे भी पुलिस अधिकारी हैं जो जनता के दिल में बसते हैं श्री राजेंद्र सिरोही जी को आज पैनी नजर सामाजिक संस्था ने जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें एक प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया संस्था बड़े हर्ष के साथ कहती है कि सभी पुलिस अधिकारी को ऐसे पुलिस अधिकारी के कार्य करने के तरीके का अनुकरण करना चाहिए अगर ऐसे पुलिस अधिकारी हो तो जनता को न्याय के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और जो अन्याय की परंपरा बनी हुई है वह परंपरा टूट जाएगी संस्था का वास्ता पुलिस विभाग से पढ़ता रहता है क्योंकि संस्था जनता के लिए अन्याय के खिलाफ न्याय की एक आवाज है। संस्था अध्यक्ष ने कहा की संस्था के पास पुलिस उत्पीड़न के अधिकांश मामले आते हैं तमाम थाना क्षेत्रों से संस्था का वास्ता पड़ता रहता है किंतु अभी तक थाना कुलड़िया क्षेत्र से संस्था के पास कोई भी उत्पाद पुलिस उत्पीड़न का मामला नहीं आया पता चला कि वहां एक ऐसा पुलिस अधिकारी है कि जिस के रहते किसी भी प्रार्थी को कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है श्री राजेंद्र सिरोही की प्रशंसा संस्था ने उनके मुंह से या उनके आसपास के लोगों से नहीं बल्कि जनता से सुनी है तब जब संस्था ने उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया था संस्था समाज को यही मैसेज देना चाहती है की पुलिस अधिकारियों को इसी तरह अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जनता का उत्पीड़न नहीं बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए उम्मीद है श्री राजेंद्र सिरोही कुलड़िया क्षेत्र के लिए एक वरदान स्वरुप है और कोई लड़ेगा क्षेत्र की जनता अपने आप को सौभाग्यशाली मानती है कि उनके थाना क्षेत्र में पुलिस का ऐसा अधिकारी है जिसकी छत्रछाया में वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। इसके अलावा संस्था अध्यक्ष ने जनता से यह भी अपील की पैनी नजर समाजिक संस्था की सदस्यता ग्रहण करें संस्था को व अपने आपको मिलकर मजबूत करें इस तरह संस्था ने सदस्यता अभियान भी चलाया जिसमे भदपुरा ब्लाक के कई ग्रामों के लोग शामिल हुए और सदस्यता भी ग्रहण की । लोगो ने संस्था की बातो को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा की आज पैनी नजर संस्था जनता की आवाज बनकर उभरी है बाकी सभी अपनी राजनीतिक गणित बैठाने में लगे है जनता से किसी को भी लेना देना नही है । संस्था के इस कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्दीक अहमद अंसारी प्रदेश सचिव डॉ एहसान अहमद प्रदेश कोषाध्यक्ष वहीद अहमद व सह सचिव एडवोकेट मोहम्मद सईद विधि प्रकोष्ठ के एडवोकेट हारून व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाल गंगवार विधानसभा अध्यक्ष वेद प्रकाश राठोर युवा सदस्य हसीन रजा , नारायण दास नाजिर आदि शामिल हुए।