आंवला – गुलड़िया उपराला गांव में रविवार को मंडल स्तरीय पशु मेले का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता कर रहे डॉ डीसी वर्मा मीरगंज विधायक बा मेले का मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया वहीं आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी मौजूद रहे इस मेले में आंवला विधानसभा के सभी गांव से पशु लेकर गुलरिया बाजार में पशुओं की जांच जांच वाह पशुओं में बीमारी की दवा लेने के लिए दूर-दूर से लोग गुलरिया बाजार में पहुंचे गुलरिया बाजार में पहुंचे पशुओं की संख्या लगभग 303 थी जिसमें 25 पशुओं को एमबीडी का इलाज हुआ वही दो पशुओं की पेशाब की थैली में नली डाली गई वही जो पशुओं की पूछ भी काटी गई और एक पशु पश्चिम भी का सिंह भी काटा तथा 153 पशुओं का अल्ट्रासाउंड द्वारा पशुओं की जांच की गई तथा 45 पशुओं का कृत्रिम गर्भधारण वीर किया गया वही छोटे बड़े सभी पशु का रजिस्ट्रेशन 18232 हुए थे डॉक्टरों ने बताया कि जितने रजिस्ट्रेशन हुए थे वह सभी लोग आकर निशुल्क दवाई ले गए हैं
वहीं पशु मेले का के प्रभारी डॉ योगेश गुप्ता मुख पशु चिकित्सा अधिकारी मेरा श्याम मेघा श्याम और अपर निदेशक अधिकारी डॉ ललित कुमार वर्मा और निदेशक प्रशासन डॉ इंद्रभाजी चौधरी आदि अधिकारी मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ डीसी वर्मा तथा पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह वाला सांसद धर्मेंद्र कश्यप मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ जग प्रवेश बा ब्लॉक प्रमुख आलमपुर जाफराबाद मौजूद रहे भाई मंच संचालन कर रहे हो डॉक्टर आवाज आभा दत्त के पी सिंह राजवीर सिंह मोनिका गुप्ता ने मंच संचालन कर पशु विभाग से संबंधित किसानों को जानकारी दी
सीडीओ बरेली ने कहा की अगर आपको दान देना है तो जो गौशाला खुली हुई हैं उनके लिए भूसा चारा दान करो जिससे उनका भी भारत पोषण हो सके और कहा कि अगर कोई किसान गाय को पालता है तो सरकार द्वारा उसके लिए ₹900 रुपए प्रति गाय महीने में मिलेगा जिससे जो आवारा गाय इधर-उधर घूम रही हैं वह घूमना बंद हो जाएंगे और किसानों के लिए जो समस्या बनी हुई है वह भी खत्म हो जाएगी यह भुगतान डीवीडी के माध्यम से आपके खाते में हर महीने आता रहेगा डॉक्टर ने अभी बताया अधिकारियों ने यह भी बताया की इस बार बेसहारा पशुओं कि बरेली मंडल में गणना गणना का भी लक्ष्य दिया गया था वह भी पूरा हो चुका है जिसमें 56637 आवारा पशुओं की बरेली मंडल में गणना की गई है
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने भाषण में कहा कि जो भी किसान भाई बकरी गाय मुर्गी फार्म सूअर फार्म फालना भैंस आदि का फार्म अगर खोलता है तो सरकार उसको 50 परसेंट सब सिटी देने का काम करेगी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा 320 करोड़ की योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाली है जिसका किसान भाई लाभ उठा सकते हैं और यह भी कहा की जो सीरम बुंदेलखंड में ₹100 का मिल जाता है उत्तर प्रदेश में अभी ₹200 का मिल रहा है उसको भी आने वाले समय में ₹100 का करने का काम करेंगे और जो भी पशुओं में बीमारी फैल रही है उनको हमारे डॉक्टर टीकाकरण कर कर रहे हैं और मंत्री ने कहा कि हम गुरु गांव गांव में एक हॉस्पिटल खोलने का भी कार्य कर रहे हैं जिससे लोगों को बरेली आईवीआरआई ना जाकर यहीं पर सारी बीमारियों का इलाज मिल सके
पशु शिविर मेले के अध्यक्ष अध्यक्षता कर रहे डॉ डीसी वर्मा ने भी किसानों को गाय पालने का सुझाव दिया कि अगर हमारे घर में 4 भैंस क्या गाय हैं तो कुछ परिवार के लिए अपनी बेटी की शादी करने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा वह वह उन्हें बेचकर अपना खर्चा या दूध बेच कर अपना गुजारा बस कर सकता है और डीसी वर्मा ने कहा कि मैं आज भी अपने घर पर भेज देता हूं मैं भी एक किसान का बेटा हूं
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप नेवी भी किसानों के लिए गाय पालने और उनसे रोजगार मिलने की बात कही कहा कि आज के समय में जमीन कम होती जा रही है जिस घर में चार बेटे हैं कुछ पिता के पास 20 बीघा जमीन है तो चार बेटों में पांच 5 बीघा जमीन ही पड़ेगी उन्होंने कहा की आज की पीढ़ी खेतीवाड़ी या पशु डेयरी जैसे काम करना नहीं चाहती इसके लेकर उन्होंने एक उदाहरण भी दिया की आज किसी का बेटा चपरासी नौकरी के लिए अपनी 5 बीघा जमीन भेज सकता है लेकिन वह खेती करना नहीं चाहता।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा