बरेली – ऑक्सीजन गैस एजेंसी मालिक ने कहा काम आपका हो जायेगा मत कराइये कृपया फोन हम सब जानते हैं, कुछ भी कर सकते हैं विधायक पप्पू भरतौल।

आँवला – पीलीभीत के ग्राम शेरगंज निवासी दिनेश सिंह के पिता की तबीयत काफी खराब थी जिनका आक्सीजन लेबल बहुत कम हो गया था डाक्टर ने स्वयं आक्सीजन सिलैण्डर की व्यवस्था करने को कह दिया था मरता क्या नहीं करता के हालात थे दिनेश कई गैस एजेंसी पर गये लेकिन सिलैण्डर न होने के कारण उन्हें आक्सीजन नहीं मिल रही जहाँ भी गये वहां कोई कहता आक्सीजन ही नहीं है तो किसी ने कहा पहले सिलैण्डर लाओ तो देखते है कुछ हो सकता है कि नहीं। परेशान दिनेश सिंह ने हेल्पलाइन नंबर पर भी काॅल की पर कोई मदद न हुई वहां भी सिलैण्डर की व्यवस्था स्वयं करने को कहा गया। दिनेश सिंह को मित्र ने फिर विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के निजि सहयोगी विपुल मिश्रा का मोबाइल नंबर दिया तब दिनेश सिंह ने विपुल मिश्रा जी को फोन किया तो विपुल मिश्रा ने दिनेश सिंह से कहा कि जाओ तुम किसी भी नजदीकी आक्सीजन गैस एजेंसी पर जाओ और वहां बताना कि विधायक पप्पू भरतौल जी ने भेजा है मेरे पास गैस सिलैण्डर भी नहीं है। यदि आक्सीजन सिलैण्डर न मिले मुझे दुबारा वहीं से फोन करना मैं विधायक जी से तुरंत फोन करा दुंगा। दिनेश सिंह ने वही कहा कि मुझे भरा हुआ गैस सिलेंडर चाहिए आप बताओ मिल पायेगा या नहीं, यदि नहीं तो अभी मैं विधायक जी को फोन लगाता हूँ। इतना कहते है गैस एजेंसी कर्मी बोला भैया आप बैठ जाइये कृपया विधायक जी से मत कराइये फोन हम सब जानते हैं कि कुछ भी कर सकते हैं विधायक जी पप्पू भरतौल। आपको मैं तुरन्त आक्सीजन गैस सिलेंडर दिलाता हूँ। जिसके बाद दिनेश सिंह को तुरन्त आक्सीजन गैस सिलेंडर मिल गया। जिसकी जानकारी दिनेश सिंह ने विपुल मिश्रा जी को दी और कहा विधायक जी भगवान् हैं मेरे लिए। अब मेरे पिता जी का जीवन बच जायेगा। मेरा विधायक जी को बारमबार प्रणाम कहना और यह भी कहा कि काश पीलीभीत के विधायक होते पप्पू भरतौल।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा