बरेली /यूपी _थाना शाही क्षेत्र के गांव कुल्छा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई, मृतका के (मायके वालों) परिजनों न ससुरालियों पर दहेज के खातिर हत्या कर फंदे पर लटकाने का लगाया आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतका के पिता भुवनेश्वर ने आरोपी पति समेत चार लोगो के खिलाफ थाने में दी तहरीर है,
जानकारी के अनुसार पीलीभीत के थाना दियूरिया कला के ग्राम रामनगर जगतपुर निवासी भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बेटी मनोरमा की शादी बरेली के थाना शाही क्षेत्र के गांव कुल्छा निवासी मनोज कुमार गोस्वामी पुत्र राधेश्याम गोस्वामी के साथ की थी, आरोप है कि शादी के बाद मनोज गोस्वामी व उसका परिवार मनोरमा को दहेज के लिए (प्रताड़ित) मारपीट करता था मनोरमा के भाई योगेश की पीएसी में नौकरी लगने के बाद से ही कार की डिमांड करने लगे इसी बात को लेकर मनोरमा से आए दिन झगड़ा व मारपीट की जाती थी आरोप है की कार की डिमांड पूरी ना होने पर ससुरालियों ने रात 8 बजे मनोज व उसके भाई राजकुमार, पप्पू ने मनोरमा की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी , हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए मनोरमा को छत के गुंडे में फंदा बना कर लटका दिया गया , और पूरे गांव में मनोरमा द्वारा आत्महत्या की जाने का शोर मचा दिया था, गांव वालों ने बताया 4 वर्ष पहले मनोज की मनोरमा के साथ शादी हुई थी उसके दो बेटे और एक बेटी हैं मनोज शराब का आदी था आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था,
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रोहित शर्मा मैं फोर्स के पहुंचे, और घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,
शाही थाना अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर प्रहार प्रहार करने पर मनोरमा की हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है मनोरमा के पिता भुवनेश्वर कुमार ने आरोपी पति मनोज उसके भाई राजकुमार पप्पू रेखा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है