आँवलाः स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में विश्वहिन्दू परिषद व बजरंग दल की बैठक में विहिप जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह राणा ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ होने का तात्पर्य यह नहीं कि विहिप का कार्य खत्म हो जाता है, हमारा संगठन पिछले 50 वर्षो से श्रीराम मंदिर की लडाई लड रहा था जो हमने जीती अब हमें दोगुनी गति के साथ हिन्दू समाज का संगठित करने में लगना होग हमारें संगठित होने का ही परिणाम है कि आज देश में हम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना पा रहे हैं । सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह समरसता का भाव लेकर हिन्दू समाज के बीच जाएं तथा समाज का संगठित करें। उन्होनें किसानों से कहा कि वह गौवंशीय पशुओं को बेसहारा सडकों पर न छोडे तथा साथ ही शासन प्रशासन से सडकों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को गौशाला में पहुचाने का कार्य करें इस कार्य में विहिप कार्यकर्ता पूरा सहयोग करेंगें यहां पर विहिप की नई कार्यकारिणी गठित की गयी जिसमें डा. विकल्प कुमार को नगर संरक्षक, दुर्गेश सक्सेना को नगर मंत्री, विजय वर्मा एडवोकेट को उपाध्यक्ष बनाया गया वहीं बजरंग दल में नगर संयोजक का दयित्व आशीष हिन्दू, सह संयोजक, शक्ति सिंह, विधिक सलाहकार रतन ठाकुर, सुरक्षा प्रमुख हिमालय सिंह सहित नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जिला प्रचारक मुनेन्द्र जी, बजरंगदल जिला संयोजक कपिल मिश्रा उषा सतीजा आदि ने कार्यकर्ताअेां को बधाई दी इसके उपरान्त सिद्धस्थली पुरैना ताल पर पर पौधा रोपण किया गया।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा