बरेली – कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही किया जायेगा , विधायक धर्मपाल।

आँवला – आँवला विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है उनका उत्पीड़न किसी स्तर पर बर्दाश्त नही किया जाएगा ।यह विचार उन्होंने शिशु मंदिर परिसर में सिरौली भाजपा मंडल के चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में व्यक्त किये ।उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायतें मिली कि कोरोना काल मे पुलिस आम ज्यातिया की ओर सही सिफारिश को गए हमारे कार्यकर्ता से भी बदसूलकी की ।इस पर विधायक ने आपसी एकता की कमी बताते हुए कहा कि यहाँ शिविर में 200 कार्यकर्ता मौजूद रहें और पुलिस अधिकारी कार्यकर्ताओं से बदसूलकी करते है तब सभी उस समय एक होकर उसकी मनमानी पर अंकुश लगाने का काम करे ।उन्होंने सबको हिदायत दी आगे से कोई भी कार्यकर्ता से गलत व्यवहार करें तो सब एकजुट होकर उसके मन्सूवे को नाकाम निडर होकर करे डरने की जरूरत नहीं हैं ।उन्होंने साफ कहा सरकार हमारी थानों में सपा बसपा के दलालों को घुसने नही दे यहाँ आज के कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष चंद्रपाल आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में आँवला नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने पार्टी का इतिहास बताते हुए कहा कि पार्टी का कार्यकता हमेशा ईमानदारी से संघर्ष करने में ही विस्वास रखता है ।शिविर के समापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह किसी कीमत पर बेख़ौफ़ होकर लोगो के सही कार्य कराए उत्पीड़न कोई करे तब सभी एकजुट होकर उसका घिराव कर उसे सही काम करने के लिए विवश कर दे ।उन्होंने कहा कि हमारा कोई कार्यकर्ता अकेला नहीं है उसके साथ जिले की पूरी पलटन है ।उन्होंने पार्टी को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात कही ।समापन समारोह में बाहर से आए कार्यकताओ तथा मुख्य अतिथियों का मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता ने आभार जताया ।कार्यक्रम में अतुल गुप्ता, पुनीत गुप्ता, सुरेंद्र सिंह यादव, महेंद्र माहेष्वरी, सुरेश पाल, अविनाश मौर्य, पुष्पेन्द्र वर्मा, प्रताप सिंह चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए । सम्मेलन की अध्यक्षता सिरौली नगर मण्डल अध्यक्ष यशु गुप्ता ने संचालन प्रमोद श्री वास्तव ने किया।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा