बरेली – बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में कृषि बिल को लेकर किसानों को डरा रहा है विपक्ष – विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल

आँवला – भारतीय जनता पार्टी व संगठन के निर्देशन में बिथरी चैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने विधानसभा के ग्राम सरदारनगर में घनश्याम शर्मा, मिलक मझारा में बुधपाल सक्सेना, हर्रामपुर में आदित्य भारद्वाज, कटका रमन में हिमांशु प्रताप सिंह, डप्टा में राहुल दीक्षित व चकरपुर में प्रमोद लोधी के संयोजन में कृषि बिल के समर्थन में क्षेत्र के किसानों के बीच जाकर जनसंपर्क के माध्यम से कृषि बिल पर किसानों से चर्चा की। बिथरी विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने संबोधित करते हुए विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसानों को गुमराह कर सरकार को बदनाम करना चाहता है विपक्ष किसान और ग्राहक के बीच जो बिचौलिए होते हैं जो किसानों की कमाई का बड़ा हिस्सा खुद लेते हैं उन से बचने के लिए यह विधेयक लाया जाना बहुत आवश्यक था। यह विधेयक किसानों के लिए रक्षा कवच बन कर आया हैं लेकिन कुछ लोग जो दशकों तक सत्ता में रह रहे हैं देश पर राज किया है वे लोग किसानों को इस विषय पर भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों से झूठ बोल रहे हैं लेकिन यह लोग यह भूल रहे हैं कि देश का किसान कितना जागृत है। वो यह देख रहे है कि कुछ लोगों को किसानों को मिल रहे नया अफसर पसंद नहीं आ रहे देश का किसान यह देख रहा है कि वह कौन से लोग हैं जो बिचौलियों के साथ खड़े हैं किसान अपनी फसल अब मंडी या मंडी के बाहर जहां भी अच्छा मूल्य मिले वहां पर बेच सकेंगे किसान बिचौलियों के शोषण से मुक्त हो सकेंगे किसानों के हित के लिए इस ऐतिहासिक कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णायक नेतृत्व में आजादी के बाद कृषि क्षेत्र में हुए सबसे बड़े सुधारों में से एक को लोकसभा की मंजूरी मिल गई भारत की कृषि का उद्योगों को से बेहतर लिंक बनेगा कृषि उत्पादों के लिए किसानों को सही मूल्य मिलेगा और उनका जीवन समृद्ध होगा। कार्यक्रम में वीर सिंह पाल भाजपा जिला अध्यक्ष आँवला, आलमपुर जाफराबाद ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश यादव, मण्डल अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, धर्मवीर राठौर, रामफूल सिंह चौहान, पूर्व सैनिक राजीव कुमार चतुर्वेदी, विपुल मिश्रा, संजय शर्मा वैभव भारद्वाज, सुमित शंखधार, प्रदीप पांडे, सुभाष गुप्ता, रमेश चंद्र मौर्य, धनपाल शुक्ला, ब्रह्म प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा