बरेली-सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 62 शिकायतों में 12 का ही निस्तारण

बरेली के नवाबगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में आज काफी दिनों के बाद फरयादियों की भारी भीड़ देखने को मिली आप को ज्ञात हो कि एसडीएम नवाबगंज डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्ष में नवाबगंज तहसील सभागार में सुबह 11बजे संपूर्ण समाधान दिवस प्रारंभ हुआ जिसमे काफी समय बाद फरियादियों की भारी भीड़ दिखाई दी इस मौके पर CO पुलिस दिलीप सिंह कोतवाल नवाबगंज धनंजय सिंह हाफिजगंज थाने से उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र पूर्ति निरीक्षक हरेंद्र बहादुर सिंह सहित कई अन्य विभागों के अधकारी मौजूद थे नवाबगंज तहसील के गांव सुंडयाबा की दो दर्जन से अधिक महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची उनका कहना था की गांव के रहने वाले सोमपाल सहित एक युवक ने गांव की लगभग 300महिलाओं से कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार महिलाओं को 5000 हजार रुपए की आर्थिक मदत कर रही है अपने अपने आधार कार्ड और बैंक की पास बुक दे दो महिलाओं ने अपने अपने आधार कार्ड और बैंक पास बुक दे दी महिलाओं के खाते में 2सितंबर 2020 को 5000 की धनराशि आ गई तभी दोनो लोग फिर उन महिलाओं के पास गए और उनसे कहा की आप हमे 3500 रुपए के हिसाब से वापस कर दें तभी आप के खाते में हर 6माह के बाद 5000 रुपए की धनराशि हमेशा आती रहेगी लालच में आकर सभी तीन सो महिलाओं ने अपने अपने खाते से 3500 / 3500 सो रुपए निकाल कर दोनो युवकों को दे दिए लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उनके खाते में कोई धन राशि नहीं आई तब मजबूर हो कर आज सभी महिलाएं अपनी ठगी की शिकायत लेकर समाधान दिवस में पहुंची उन सभी महिलाओं की शिकायत को समाधान दिवस में पहुंचे अपर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने गंभीरता पूर्वक सुनकर कार्यवाही का आश्वासन दीया , वहीं फरीदपुर थाने के रहने वाले लाला राम ने नवाबगंज तहसीलदार के अरदली रामबाबू पर नौकरी लगवाने के नाम पर 100000एक लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए अरदली के खिलाफ कार्यवाही की माग की