बरेली-एक दिन,एक बीमारी,एक कास्ट,दो मौतें, ब्योधन खुर्द में दहशत

बरेली-स्वास्थ्य विभाग लग रहा कि लोगो को बीमारी के प्रति जागरूक करने में असफल नजर आ रहा है,तभी तो झोलाछाप डॉक्टर की बनी हुई है और मौतों का सिलसिला जारी है, बरेली में यों बुखार का कहर जारी है,लोग जागरूकता की कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के बारे में जाने बिना झोलाछाप डॉक्टर के पास दवा के लिए चले जाते हैं जहाँ वह आराम मिलने पर खुश तो होते हैं,लेकिन बीमारी से निजात नही पा पाते,
इसी लिए वह डॉक्टर साहब की दुकान के चक्कर लगा कर मौत के करीब पहुंच जाते हैं।

बात अगर बुखार खांसी और जुखाम की करें तो हर 10 में एक इससे ग्रसित है,जरा सा पानी बदला जुखाम हुआ,सिर दर्द हुआ और बुखार के बाद ठीक आगे का दरवाजा तैयार है,
रामनगर ब्लॉक के गाँव ब्योधन खुर्द में बीते गुरुवार के दिन महज 15 घण्टे में बुखार के कारण दो मौतें हो गयी,जिसके कारण लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर सीधे उंगली उठा दी,आखिर वैक्सीन लग रही है,गाइडलाइन जारी है कोरोना कर्फ्यू जारी है फिर भी मौतें नही थम रहीं,
धर्मपाल सागर और विमला जो तकरीबन 45-47 फेर में होंगे
धर्मपाल तो लगातार तीन दिन बुखार आने के कारण शवावस्था में पहुंच गए,वही विमला भी इसी रोग के कारण मृत घोषित कर दी गईं,