बरेली – विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुलिडया गौरीशंकर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में आँवला विधायक व बिथरी विधायक ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पत्रकारो को किया सम्मानित।

आँवला – विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर गुलड़िया गौरी शंकर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह वर्मा ने विथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल आवला चेयरमैन संजीव सक्सेना के साथभाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल एवं भाजपा के पदाधिकारी के साथ विकासखंड मझगावा की ग्राम पंचायतों के जीते क्षेत्रपंचायत सदस्यों एवं उनके साथ क्षेत्रीय समाचार पत्रकारों को प्रशातिपत्र शालफूल मालाओं एवं एक वृक्ष देकर सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा हमारा देश गत मार्च 2020 से कोरोना महामारी से जूझ रहा है इस विशपव्यायी महामारी कोरोना ने जिस प्रकार जान मानस में ऑक्सीजन की कमी हुई है यह इशारा प्रगति की ओर से चेतावनी है हम सभी नहीं चेते तो आने वाले समय में इसके अत्यंत दुर्लभ प्रणाम होंगे और उन्होंने कहा हम सभी को वृक्षों को लगाकर पर्यावरण को साफ स्वच्छ बना सकते हैं जिससे कोरोना महामारी का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने इससंकट के समय में पत्रकार बंधुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाइडलाइन का पालन कराने में जनमानस तक पहुंचाने इस महामारी करो नामैं समाचारपत्र इलौकटेनिस मीडिया केद्वारा जो कामकिया है वहसराहनीय के पात्र हैंऔर क्षेत्र पंचायत केदायित्व के बारे में बतायाउन्होंने कहाजिस प्रकार विधायक विधानसभा क्षेत्र से जीत कर जाता है वह प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैठता है और क्षेत्र की कार्य योजनाओं की चर्चा करके विकास करवाता है उसी प्रकार क्षेत्र क्षेत्र पंचायत सदस्यब्लॉक मुख्यालय पर बैठकर ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के खड़ जे नालों का निर्माण करवाता है इससे पूर्व वितृ विधायक पप्पू भरतौल ने कहा इस विश्वव्यापी महामारी ने हमारे देश का जनमानस की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ गई परंतु इस कोरोना महामारी में बड़े ही धैर्य से मोदी जी की गाइडलाइन का पालन किया और कोराना महामारी से जंग करके हराया है मेरी सभी से अपील है सभी भाई अपने घर व आसपास में एक वृक्ष जरूर लगाएं तभी पत्रकारों ने पूछा मझगावा का ब्लाक प्रमुख कौन बनेगा अभी उन्होंने पार्टी संगठन जिसे टिकट देगा वह ब्लॉक प्रमुख बनेगा इसके साथ सभी भाजपाइयों मैं भी अपने विचार रखें इसके बाद सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्रीय समाचार पत्रकारों कोएक प्रशती पत्र एक शाल।एक वृक्ष और फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया जलपान कराया आंवला जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन रामनिवास मौर्य एवं प्रभाकर शर्मा ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वरी प्रसाद वर्मा एडवोकेट ने की कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री रनवीर सिंह यादव अतुल गुप्ता शिवदयाल वर्मा विधायक पुत्र यशवंत सिंह नंदराम लोधी नेमचंद राणा एडवोकेट सुधीर पांडे पुष्पेंद्र पांडे नरेश वर्मा प्रमोद चतुर्वेदी मनीष वर्मा सुरेंद्र लोधी गंगा सिंह लोधी विपिन सिंह राहुल दीक्षित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा