बरेली – एकादशी के मौके पर मंगलवार को चमत्कारी मनौना धाम पहुचे हजारो भक्त किये बाबा के दर्शन।

आँवला – आँवला बिसौली रोड पर मनौना मे चमत्कारी धाम निर्माण धीन खाटू श्याम मंदिर मे एकादशी के मौके पर मंगलवार को हजारो भक्त निशान यात्रा, दंडबत यात्रा तथा पैदल यात्रा लेकर जय जय कार करते खाटू श्याम मंदिर पहुचे ,जहा बाबा का निशान चढ़ाया पूजा अर्चना कर बाबा के दरवार मे अपनी अर्जी लगायी , मनौना धाम मे आकर भक्तो की मनोकामना पूर्ण हो रही है जिससे हर रोज तथा रिकार्ड एकादशी पर भक्तो की आस्था का सैलाव बढता ही जा रहा है ,मंगलवार को एकादशी के मौके पर लगभग 70 हजार श्याम भक्तो ने बाबा के दरवार मे हाजिरी लगायी , सुवह 7 वजे तथा शाम को 6:30 बजे आरती मे सम्मलित हुए , वही 21 जुलाई से मंदिर मे बाबा की अखण्ड ज्योति महंत ओमेन्द्र सिंह चौहान द्वारा भक्तो के कल्याण के लिए प्रज्लित की गयी है जो 24 घंटे प्रज्लित है , एकादशी के मौके पर भक्तो को वैरीकेडिग मे घंटो खड़ा रहने के बाद दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , भक्तो को कोई परेशानी न हो जिसके लिए सेवादारो को पार्किग , वैरीकेडिग तथा मंदिर मे अनुशासन से भक्तो को दर्शन कराने तथा ,दण्ड वत भक्तो की सेवा मे लगा कर जिम्मेदारी दी गयी, मंदिर गेट से पार्किंग तक छायादार टैंट लगाया गया है तथा पीने की पानी की, तथा लाइट की भक्तो को ब्यबस्था की गयी , सुबह 4 बजे से देर रात तक श्याम भक्तो का सैलाव रहा । वही खाटू श्याम मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है , एक मंजिल बनकर तैयार हो गयी है , दूसरी मंजिल जहा बाबा विराजमान होगे निर्माण कार्य चल रहा जो 2023 तक बाबा खाटू श्याम का भब्य मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा , वही आँवला विसौली रोड से मंदिर परिसर तक कच्चा रास्ता भक्तो को परेशानी का कारण बना हुआ है । भक्तो का जनप्रतिनिधियो के प्रति गुस्सा देख सकते है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा