बरेली – मुख्यमंत्री योगी जी की प्राथमिकता में प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त करने की लहर सिरौली इलाके में नही दिखी इलाके की मुख्य एवं सम्पर्क मार्ग सभी गड्डो में पड़े हुए है । जबकि मुख्यमंत्री न15 दिन बढ़ाते हुए सारी सड़के गड्डा मुक्त करने के अफसरों को सख्त आदेश दिए थे । लेकिन उनके आदेशो का असर सिरौली में कहीं देखने को नही मिल सका जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त करने के लिए भरपूर धन दिया ताकि जनता को आवागमन में परेशानी नही हो फिर बरेली के अधिकारियों को इस मामले में 15 दिन की मोहलत दी थी । इसके बावजूद सड़के बदहाल पड़ी है । यहाँ सिरौली से केसरपुर होकर रम्पुरा भोपत नगर में आंवला मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर लगभग हजारों ग्रामीणों का आना जाना रहता है 10 किमी0 लंबी यह पूरी सड़क गत कई सालों से ऊबड़ खाबड़ जर्जर गड्डो में पड़ी है ।लेकिन अफसरो की नजर में नही है जिससे लोगो मे नाराजी है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा