बरेली: गंगा दशहरा के दिन हजारो श्रधालुओ राम गंगा में दुबकी लगाईं ।

गंगा दशहरा के दिन हजारो श्रधालुओ राम गंगा में दुबकी लगाईं । गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि आज के दिन स्नान करने से दस पापो से मुक्ति मिलती है जिसके चलते दशहरा कहते है। आज के ही दिन माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई थी।राम गंगा तट पर श्रधालुओ के आने का सिलसिला सुबह अँधेरे से हो शुरू हो गया और सूरज निकलते ही राम गंगा घाट पर स्नान करने वालो की संख्या हजारो में हो गई /भक्तो ने माँ गंगा में दुबकी लगाईं और अपने परिवार की खुशहाली ले लिए माँ गंगा से दुआ की |