आँवला – नगर वासियों ने महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर लोगों की सुविधा हेतु शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के साथ पानी के लगातार सप्लाई बनाए रखने के साथ पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी रात करने के नगर पालिका प्रशासन से मांग की है ताकि त्योहार पर नागरिको को आम दिक़्क़तों से ना जूझना पड़े ।नगर के लोगो का कहना है कि पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु जलने वाली लाइट नगर पालिका द्वारा रात्रि 10 बजे बंद कर पूरी रात के लिये नगर को अंधकार में डुबो दिया जातः है जबकि लाइट पूरी रात रहती है और मुख्य अड्डे पर लाइट पूरी रात जलती है नगर की लाइट पूरी रात के लिये बंद कर नगर पालिका लोगो के साथ खुला अन्याय कर रही है ।नगरवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से इस पक्ष पात पूर्ण रवैया को दूर कर नगर में पूरी रात के लिए पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है ताकि नगर में अंधकार का फायदा चोर उचक्के न उठा सके।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा