आँवला – आँवला नगर क्षेत्र में घर-घर दीपक जले और छोडी गई आतिशबाजी किया गया पूजापाठ जमकर मनाई रामलला के भूमिपूजन की खुशी अयोध्या में श्रीरामलला भूमिपूजन के ऐतिहासिक क्षणों पर सभी ने जमकर अतिशबाजी छोडी व पटाखे जलाए नगर के मोहल्ला घेर सिताब राय स्थित हृदेश्वरनाथ मंदिर पर चेयरमैन संजीव सक्सेना, विधायक धर्मपाल सिंह, यशवंत सिंह, श्रीपाल लोधी सहित आदि कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सुंदरकाण्ड का पाठ किया वहीं नगर के शिवमंदिर शास्त्री गली, सिद्धस्थली पूरैना, गंज त्रिपोलिया सहित विभिन्न मंदिरों पर लोगों ने राम आरती की तथा रात्रि में दीपक जलाये वहीं विश्व हिन्दू परिषद के आवाहन पर लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान पर भगवा झंडे लगाए तथा रात्रि में मंदिरो, दुकानों व घरों पर दीपक जलाए। श्रीराम लिखी आकृति पर मोहल्ला पक्का कटरा व गंज लठैता में लोगों ने 21 सौ दीपक लगाकर खुशी मनाई। वहीं सभी ने घरों में मोदी का लाइव भाषण भी सुना। चाचा नेहरू चैराहे पर गंज शास्त्री गली स्थित भोला मंदिर पर प्रशासन को किसी ने कुछ गडबडी की आशंका की सूचना दी इस पर प्रशासन तुरंत एलर्ट हो गया तथा एसडीएम केके सिंह, सीओ रामप्रकाश, कोतवाल सुनील कुमार ने पहुंचकर महंत अशोक शर्मा को सख्त हिदायत दी कि यहां 4 लोगों से ज्यादा मंदिर में न जुटे तथा सभी अपने घरों में ही पूजा पाठ करें इस सूचना पर विधायक धर्मपाल सिंह, यशवंत सिंह बजरंग दल कार्यकर्ता व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, ब्लाक प्रमुख श्रीपाल लोधी, वेदप्रकाश यादव सहित अनेको लोग मंदिर पहुंचे तथा वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा बाद में चैराहे पर मिष्ठान वितरित कर अतिशबाजी छोडी एवं शंख, घंटा घडियाल बजाए तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। यहां विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है ऐसे दिन यदि मंदिर में पूजा पाठ नहीं होगा तो कहां होगा उन्होनें लोगों से कोराना काल के चलते नियमों का पालन करने को भी कहा वहीं प्रशासन ने 4 अगस्त की शाम नगर के कुछ हिस्से में लगाए जा रहे द्वारों को भी पहुंचकर हटवाया।