बरेली: औसतन 22 लाख के मोबाइल बरेली पुलिस ने किए बरामद, कप्तान ने टीम को दिया 25 हजार का वर्कगिफ्ट

बरेली। जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बुधवार को और बढ़ गया जब जनपद एवं सर्विलांस टीम द्वारा लोगों के गुम हुए 111 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 22 लाख रुपए बताई जा रही है गैर जनपद एवं अन्य राज्यों से बरामद किए गए। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया की गुम हुए मोबाइल फोनों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र बरामदगी के लिए सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था जिस के क्रम में रविंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर एवं सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में जनपद एवं नगर सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाकर गैर जनपद एवं अन्य राज्यों से कुल 111 फोन जिनकी कीमत लगभग 22 लाख है की बरामदगी की गई है जिनको पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किया गया। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस शाखा बरेली जावेद खान उप निरीक्षक सर्विलांस शाखा सचिन कुमार सर्विलांस शाह का हेड कांस्टेबल मुकेश बाबू हेड कांस्टेबल विपिन कुमार तिवारी कांस्टेबल विकास सिंह कांस्टेबल सचिन कुमार कांस्टेबल आलोक कुमार कांस्टेबल सतीश गुप्ता कांस्टेबल महेंद्र कुमार रहे।