बरेली : मझगांव ब्लाक में अधिकारी लेट फीस के बहाने मांगते हैं

बरेली : मझगांव ब्लाक के ग्राम बेहटा बुजुर्ग के महिपाल यादव ने अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनवाने के लिए कुछ कागज तहसील से तैयार करवाए थे । महिपाल यादव यह कागज एडीओ पंचायत ओम प्रकाश सागर के पास लेकर गए 22 मार्च से पहले ओम प्रकाश सागर ने यह कागज इनके जमा कर लिए और यह बोला आप फिर आ जाना। महिपाल यादव ने ब्लॉक के कई चक्कर लगाये एडीओ साहब से बहुत दुखी होकर अपने गांव के देवस्थान पर रह रहे विजय देव नाथ महाराज के पास पहुंचे । उन्होंने यह सारी समस्या महाराज जी को बताई महाराज जी ने पंचायत एडीओ ओमप्रकाश सागर के पास 17 जुलाई 2020 को टाइम 9:51 सुबह बात की। महाराज जी ने एडीओ साहब से बोला कि साहब गांव के कुछ बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र या कुछ और कागज आपके पास आए हुए हैं आप उनका काम क्यों नहीं करते। समय भी ज्यादा हो चुका है यानी कई महीने हो गए आपके पास यह कागज आए हुए एडीओ साहब ने बोला कि फॉर्मेलिटी पूरी करो महाराज जी ने फोन पर ही पूछा क्या फॉर्मेलिटी पूरी करनी है । उन्होंने फोन पर ही बताया कि लेट फीस देनी पड़ेगी महाराज जी ने पूछा कितनी लेट फीस एडीओ साहब ने बोला वह मैं देख कर बता दूंगा। उसके बाद महिपाल यादव एडीओ साहब के पास पहुंचे वहां पर लेट फीस दिया है ।अब महाराज जी ने फैसला लिया है इस भ्रष्ट अधिकारी को यहां से हटवाने के लिए सीडीओ साहब से मिलेंगे और लोगों के जो काम रूके हुए हैं कागज के और उनके काम करवाने के लिए भी मिलेंगे ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा