आँवला – बिशारतगंज में पुलिस ने रिपोर्ट तो लिखी लेकिन आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। अतरछेडी गांव की सुधादेवी ने बताया कि आज से कई माह पहले जब वह बिशारतगंज बैंक ऑफ इंडिया में गई तो पता चला उनके खाते से रूपये निकल चुके है। उन्होंने किताब प्रिंट करने और खाते के रुपए निकलने की बात की तो मैनेजर ने भागा दिया। जब यह बात सुधा देवी ने गांव के प्रधान पुत्र अतुल सिंह को बताया, तब उन्होंने बैंक कर्मचारियों से बात की और उनकी एक न मानी तो प्रधान पुत्र ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया ।तब पुलिस ने आश्वासन दिया कि आपके पैसे हम दिलाएंगे। आप प्रदर्शन खत्म कर दो लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया । महिला जो बेहद गरीब हैं उसने आला अधिकारियों के कई बार चक्कर लगाने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली,लेकिन आरोपियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं की और ना ही महिला को खाते से निकली रकम वापस मिल पाई ।