बरेली-मुकदमा दर्ज होने पर भी नही हुई कार्यवाही, वादी बता रहा ले ली घूंस

बरेली/यूपी जिले के एक देहात थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी और सीओ पर रिश्वत लेने के आरोप लगे है। पीड़ित ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि थाना प्रभारी ने आरोपी पक्ष से 20 हजार और सीओ ने 30 हजार रुपए लेकर कार्रवाई नहीं की है। पीडित ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है

चाकूओं से शरीर पर किए थे बार

किसी तरह दर्ज कराया मुकदमा
दरअसल, गुरुवार दोपहर देहात थाना क्षेत्र का पीड़ित प्रदीप कुमार एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि बीते 6 दिसंबर को गांव के ही दो लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और चाकू से बार करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से चाकू उनके हाथ में लगा। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जातिसचूक शब्द भी कहे। जिसके बाद उन्होंने उसी दिन थाने में तहरीर दी। मेडिकल के बाद 9 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज हुई मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

प्रदीप का आरोप, सीओ और थाना प्रभारी ने ली रिश्वत
प्रदीप का आरोप है कि पीड़ित पक्ष पर थाना प्रभारी ने 20 हजार रुपए जबकि सीओ ने 30 हजार रुपए लिए। जिसकी वजह से अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल एसएसपी कार्यालय से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

एसएसपी से गुहार