नेहरू युवा केंद्र, बरेली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह के दिशानिर्देश पर ब्लांक रामनगर में ब्लांक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता लीलौर झील खेल मैदान पर आयोजित कि गई कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता विश्वपाल सिंह ने किया दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम सोना कसूमरा दस्तमपुर लीलौर सहसा की टीम ने भाग लिया ओर लीलौर सहसा की टीम विजेता रही ,200 मीटर दौड़ में अवनेश कुमार ने प्रथम व किशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 400मीटर दौड़ में गोपाल सिंह ने प्रथम वहीं संजय कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 1600मीटर दौड़ में अभय प्रताप सिंह ने प्रथम कमल द्वितीय स्थान पर रहे तथा 100 मीटर दौड़ में सुभाष पाल व सौरभ संयुक्त रूप से विजेता रहे तथा लंम्बी कूद में प्रशांत व किशन द्वितीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जितेन्द्र सिंह सुमिता गौतम एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल गौतम व सोना लिलौर सहसा कसमूरा लीलौर बुर्जग दस्तमपुर के युवा मडलो के अध्यक्ष व सदस्यो ने सहयोग किया टीम कोच व रेफरी की भूमिका सोनू श्रीवास्तव व दीपक शर्मा ने निभाई वहीं कबड्डी में लीलौर सहसा टीम विजेता तथा सोना टीम उपविजेता रही सभी प्रतिभागियों को शील्ड एवं मेडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सतीश चंद्र वेदप्रकाश रोहित कुमार अमन कुमार दीपू बंटी रमन कमर सौरभ सतेंद्र सिंह प्रताप सिंह अभय सिंह कामिल शिव ओम पंकज इत्यादि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा