आँवला – बीएसए श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदपुर श्री शशांक शेखर मिश्रा के निर्देशन में शासन के निर्देशानुसार विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में धूम-धाम से राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि लौह पुरुष सरदार पटेल जी के चित्र पर समस्त शिक्षकों व कक्षा प्रमुखों, निपुण-विद्यार्थियों, बाल संसद व आईसीटी क्लब के सदस्यों, मीना मंच के सदस्यों द्वारा पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गयीं व सरदार पटेल के जीवन की सुंदर व सजीव झांकी प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखायी गयी। एक दिन पूर्व, रविवार को ‘राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्रीय एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका’ विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी प्रथम, वंश द्वितीय व शौर्य प्रताप सिंह तृतीय रहे। पूनम, प्रज्ञन्य शर्मा व अभिमान उपाध्याय ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। एकता दौड़ प्रतियोगिता में सृजन, अर्विल, अमर बाबू, संध्या, अंशिका, शौर्य, सूरज, खुशबू, गजेंद्र, परमजीत व वंश ने अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ. अमित शर्मा ने अपने निजी संसाधनों से आधुनिक आईसीटी उपकरणों से लेस स्मार्ट कक्ष में सरदार पटेल व उनके जीवन की उपलब्धियों के विषय में सविस्तार बताया और संबंधित वीडियो भी दिखाये। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी के साथ विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा। विद्यार्थियों में भी जैकी, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अभिमान, निधि, अंजू, अंशु, सिमरन, शौर्य, वंश, साक्षी, खुशबू, सुमित, निव्या, अपराजिता, एकता, संध्या, अनन्या, जीतू, रुचि, रंजना, आकाश व रोशनी आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा