बरेली-नागरिक एकता समिति उत्तर प्रदेश पुलिस सहायता ने किया किला कोतवाल का सम्मान

बरेली: नागरिक एकता समिति के पदाधिकारियों ने जनपद बरेली में थाना किला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव और एस.एस. आई.जितेंद्र कुमार सिंह को फूलमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर नागरिक एकता समिति के जिलाध्यक्ष फैसल ने बताया कि समिति का उद्देश्य पुलिस प्रशासन का सहयोग करना हैं।वहीं समिति के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रस्तोगी ने इस अवसर पर सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डाला और बताया कि जनता को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।इसके अलावा मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि जनता को शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए।इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष फैसल,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना, मण्डल अध्यक्ष अविनाश कुमार,वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष जय प्रकाश,महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार,महानगर उपाध्यक्ष बिलाल खान,फिरोज खान तस्लीम सैफी,हिमांशु कश्यप और विजय कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने जनता से अपील की है कि शासन व प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें।