फतेहगंज पश्चिमी – नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम ने गरीब असहाय लोगों की मदद करने एवं कस्बा वासियों के लिए आज फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में डॉ एम खान हॉस्पिटल के द्वारा आंखों की संपूर्ण जांच का निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप लगवाया। कैंप का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष इमराना बेगम और बरेली शहर से आए डॉक्टर शालीन अहमद खान के द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके बाद डॉ एम खान हॉस्पिटल से आए वरिष्ठ डॉक्टर शालीन अहमद खान, डॉक्टर उत्तीर्ण अवस्थी, डॉक्टर हेमलता द्वारा मरीजों का आंखों का चेकअप किया गया। (PRO) पीआरओ मोहम्मद इमरान और शिविर प्रभारी आशीष कश्यप ने बताया कि नगर पंचायत में आज 250 मरीजों की आंखों की जांच की गई। और उन मरीजों को निशुल्क दवाई दी गई। और जिन लोगो की आंखों की रोशनी कम थी उन्हें चश्मा भी वितरण किए गए। निशुल्क लगे आंखों के कैंप में 45 मरीज मोतिया के पाए गए। उनका बरेली में डॉ एम खान हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर सभासद डॉ मोइन उद्दीन अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, सभासद धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, सभासद शराफत हुसैन, सभासद अबोध सिंह, सभासद कृपाल सिंह, सभासद जाकिर भाई, सभासद महेंद्र पाल शर्मा सभासद तस्लीम उर्फ टिंकू आदि 15 वार्डों के सभासद मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा