आँवला – सिरौली समाज सेवी के रूप में सिरौली क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा नेता तस्लीम मिर्जा ने आज अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया इस भीषण महामारी के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की साथ ही कहा प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा वैक्सीन लगवाने का जो अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में खास सभी युवाऔ को आगे आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए इस तरीक़े से हमारा देश कोरौना से जंग जीत लेगा इस वैश्विक महामारी से बेहिसाब जाने जा चूकी है। तस्लीम मिर्जा ने बताया इस समय देश के हालात बहुत नाजुक स्थिति में है देश में बेहिसाब जाने इस वैश्विक महामारी से जा चूकी है लोगों को श्मशान घाट और काब्रिस्तानो मे जगह नसीब नहीं हो रही सभी लोगों से खासकर युवाओं से एक बार फिर अपील करता हूँ की वैक्सीन जरूर लगवाऐ जरूरी काम से ही पूरी सुरक्षा के साथ घर से बाहर निकले शासन प्रशासन के नियमों का पालन करे ध्यान रखें दो गज की दूरी मास्क जरूरी हो साथ ही अपने आसपास साफ सफाई का भी ध्यान रखें खुद स्वस्थ रहे और लोगों को भी स्वस्थ रखने में सहयोग करे ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा