बरेली – मां पवित्र आनंद गिरि जी महाराजश्री 1008 महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा एवं जूना अखाड़ा बरेली में आगमन हुआ।

आँवला – नाथ नगरी बरेली में अद्भुत संत और महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 मां पवित्र आनंद गिरि जी महाराज का पावन सानिध्य नगर को प्राप्त हुआ।
आज बरेली मे आई हूं और इसके पहले भी मैं यहाँ आ चुकी हूं बनखंडी नाथ मंदिर में मैं पूर्व में मां बगलामुखी मंदिर स्थापना के अवसर पर आई थी और आज अमित शर्मा जी से मिली समाज मे बहुत उत्सुकता रहती है कि किन्नर कैसे महामंडलेश्वर बन सकते हैं आज तक तो किन्नर गलियों में ढोल ताशे बजाकर पैसे मांगते हैं किंतु इस हिंदू सनातन धर्मका ही गौरव गान है कि जिसके वजह से किन्नरों को भी संत महात्माओं के जैसा सम्मान प्राप्त हुआ है मेरे महामंडलेश्वर बनने का मुख्य कारण अपने समाज के भाई बहनों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है और उन्हें सनातन धर्म की मुख्यधारा में लाना है जिसमें प्रमुख रूप से उनकी शिक्षा-दीक्षा आर्थिक और सामाजिक उन्नयन शामिल है संपूर्ण विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने किन्नरों को हाथ में सम्मान के साथ जीने का मार्ग दिखाया है साल 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर ही थर्ड जेंडर को अन्य नागरिकों के भारतीय अधिकार प्राप्त हुए हैं आज तक हमारे समाज में सिर्फ मेल और फीमेल कोई जाना जाता था एक महिला और पुरुष हमें सिर्फ थर्ड जेंडर का उन्होंने एक अदा दिया और इस देश में तीन प्रकार के लेंगे हैं मेल फीमेल और थर्ड हम बहुत खुश हैं इसी के साथ हम चलते चलते हमने हमें यह एहसास हुआ की किन्नर को सनातन धर्म से जोड़ना बहुत जरूरी है और यह की हम सनातनी हैं हिंदू के बच्चे हैं और हमें हिंदू ही रहना है जैसी मैं हूं वैसे मेरे और बहुत सारे बहने हैं आज देश में सभी जगह पर हमारे किन्नर भाई बहिन एक ही किन्नर अखाडा और महामंडलेश्वर है और सभी लोग अपना अच्छा कार्य कर रहे हैं और हम सब सनातन धर्म के साथ हमारा भगवा पताका लेकर हम सनातन धर्म को लेकर चल रहे हैं और सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो हमारे देश को एकता और ताकत रखता है जय श्री महाकाल
हमारी किन्नर अखाड़ा की स्थापना हमने हमारी कमेटी के लिए कि हमारे लोगों के लिए की जो भी हमारे लोग किन्नर लोग सभी को अच्छे एजुकेशन मिले इंडिपेंडेंट खड़े रहे वह कहीं किसी गली में जाकर भीख ना मांगे किसी को ₹2 ना मांगे पड़े खुद का पढ़ाई करके खुद का एजुकेशन करके इंडिपेंडेंस के साथ पैरों पर खड़े रहें ताकि वह अच्छी नौकरी भी करें क्योंकि हमारे राज्य में हमारे देश में मोदी जी ने हमारे सभी किन्नरों के लिए बहुत अच्छे-अच्छे अच्छे कानून बनाए हैं जिसमें हमारे लिए नौकरियां हैं जो भी पढ़े लिखे हमारे किन्नर बहने हैं वह अपनी अच्छी से अच्छी नौकरी कर सकते हैं गवर्नमेंट नौकरी है छत्तीसगढ़ बिहार जैसे जगह पर हमारे बहुत सारे किन्नरों को पुलिस की नौकरियां मिली है और किसी को बॉडी गार्ड की नौकरी मिली है मेट्रो स्टेशन में आप बड़े शहरों में अगर देखते हैं तो हमारे मेट्रो स्टेशन पर हमारे बॉडीगार्ड टिकट काउंटर पर हमारे किन्नरों को जॉब मिला है ऐसे बहुत सारे सुविधा है हमारे लिए घर योजना है हमारे लिए राजीव गांधी हेल्थ कार्ड है हमारे लिए बहुत सारी सुविधाएं और योजनाएं सरकार ने हमारे लिए दी है हम सभी लोग चाहते हैं कि हमारे जितने भी किन्नर भाई बहनों एकता करें और अपने सारे सुविधाओं का लाभ लें और अपना जीवन व्यतीत कर सके ताकि आज के समय में
प्रश्न -समलैंगिक विवाह और समलैंगिक जीवनसाथी चुनने की आजादी दुनिया और समाज दे रहा है क्या किन्नरों को भी अधिकार प्राप्त होंगे कि वह अपनी इच्छा से अपना जीवनसाथी चुन सकें और अपना जीवन बिता सकें,,??
यह बहुत प्यारा देश है जितना फ्रीडम हमारे देश में है भारत देश में है वह कहीं नहीं है यहां पर हर इंसान को अपने बारे में सोच कर मैं क्या हूं मैं किन्नर हूं मैं समलैंगिक हूं मैं लैसबियन हूं या जो भी मैं मेरे जो भी मेरी इच्छा है मैं जिस तरह से रह सकता हूं मुझे अपनी मर्जी से अपना जीवन व्यतीत करने की पूरी आजादी है और जीवन बिताने का जो भी तरीका है मैं मेरे घर में कुछ भी कर सकती हो मेरे वजह से मैं किसी को कोई तकलीफ नहीं हो तुम्हें अपना जीवन व्यतीत कर सकती हूं और मेरे लिए यह काफी बेनेफिशरी है ताकि मैं मेरा जो लाइफ है मैं अच्छे से बिता सकूं जैसे मेरे भाई बहन है जैसे मेरे पड़ोसी है मेरे मामा मौसी है सब की शादियां हुई है लेकिन अगर मैं एक औरत का दिल लेकर चलती हूं तो मुझे भी ही सारी सुख की उतनी ही जरूरत है जितनी हमारे समाज के अन्य व्यक्ति यों को इसलिए चाहे समलैंगिकों सामान्य अथवा किन्नर सभी को भारत देश में सम्मान से जीने का अधिकार प्रदान किया है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा